राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार शून्य केस आ रहे हैं। रायपुर सहित किसी भी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। दो दिन से केस नहीं मिलने से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई अंक से घटकर फिर ईकाई हो गई है। सोमवार को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम उनकी मॉनीटरिंग कर रही है। फिलहाल जितने मरीजों में कोरोना का संकमण मिल रहा है, उन सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि राज्य में कोई नया वैरिएंट तो एक्टिव नहीं हो गया है।
दो दिनों से नया केस नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को एक साथ चार नए कोरोना संक्रमित मिल गए थे। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में हैं।
यहां 3 इसके अलावा दुर्ग में 2, बालोद, बिलासपुर और गरियाबंद और कांकेर जिले में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित है। सभी घर में इलाज चल रहा है। सभी छत्तीसगढ़ के लोकल हैं। विदेश से आने वालों में अब तक एक यात्री में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है।