Home छत्तीसगढ़ Big News: प्रदेश में IT की रेड अब भी जारी कारोबारी समूहों...

Big News: प्रदेश में IT की रेड अब भी जारी कारोबारी समूहों से मिली 75 करोड़ की गड़बड़ी

161
0

प्रदेश में अब भी IT की रेड जारी है. पिछले सफ्ताह रायपुर, भिलाई में छापा मारा गया जिसमें कारोबारी समूहों के पास से आयकर विभाग ने 75 करोड़ की गड़बड़ी प्राप्त की. जिसके साथ उनके प्रॉपर्टी, ज्वेलरी का भी मूल्यांकन किया जा रहा. 

18 ठिकानों पर किया गया जांच: 
75 करोड़ की गड़बड़ी करने वाले कारोबारी समूहों द्वारा कच्चे में लेनदेन के साथ ही कैश और लोन भी दिया जा रहा था. आयकर विभाग द्वारा सोमवार को 18 ठिकानों पर जांच पूरी कर ली गई है. मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आयकर अधिकारियों कि 150 सदस्यीय टीम द्वारा शुक्रवार सुबह से सिंघानिया बिल्डकान, श्री स्वास्तिक ग्रुप, स्वास्तिक ग्रुप, होटल लैंडमार्क और भिलाई के फाइनेंस व सप्लायर के घर व इनके ठिकानों पर जाँच कि गई थी. रायपुर में भी 3 ठिकानों पर आयकर अधिकारियों की जांच जारी रही। 

आज देर रात पूरी हो सकती है जांच: 
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात इन कारोबारी के ठिकानों पर आयकर जांच पूरी हो जाती है. काफी लम्बे समय से आयकर विभाग कि नजर कारोबारी समूहों के घोटालों पर थी।