दुर्ग- नगर निगम प्रशासन द्वारा अगले दो दिनों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। फुटपाथ पर लगने वाले ठेले, दुकान आदि को हटाया जाएगा। सड़कों के डिवाइडर पर विद्युत खंभों, स्वागत द्वार, विभिन्न शासकीय भवनों और शासन के निर्देश पट्टिका, संकेतक के ऊपर लगाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही भी शुरू की जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री या इसका उपयोग करते पाए जाने पर अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने अभियान के लिए स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई है। कार्रवाई 11 जनवरी और 12 जनवरी को होगी।