Home छत्तीसगढ़ Crime : पाकिस्तान से जुड़े ड्रग पैडलर्स के तार, चीन निर्मित ड्रोन...

Crime : पाकिस्तान से जुड़े ड्रग पैडलर्स के तार, चीन निर्मित ड्रोन से पाक सीमा पर हो रही तस्करी

359
0

रायपुर। Drug; दस लाख कीमत की 104 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के ड्रग पैडलर्स के संपर्क पाकिस्तान से जुड़े निकले हैं।

पूछताछ में कंवलजीत सिंह और बलराज सिंह ने राजफाश किया कि पंजाब की सीमा से पाकिस्तान द्वारा ब्राउन शुगर के अलावा अन्य ड्रग्स की बड़ी खेप की आपूर्ति चीन निर्मित ड्रोन से की जाती है। ड्रोन का उपयोग पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशा और हथियार भेजने के लिए करते हैं। बड़े आकार का यह ड्रोन क्वाडक्वाप्टर है। इसी में बांधकर चार किलो से ज्यादा हेरोइन सीमा के इस पार गिराई जाती है। उन्हें एक हजार रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर ब्राउन शुगर मिलती है। वे इसे अलग-अलग राज्यों में पांच से दस हजार रुपये प्रति ग्राम की दर पर बेचते हैं।

पकड़े गए डिलीवरी बाय रायपुर में कबीरनगर निवासी रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर को ब्राउन शुगर देने आए थे। फिलहाल रूपिंदर फरार है। वह पहले भी दो बार ड्रग बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसे तलाश रही है। उसके पकड़े जाने से पंजाब के बड़े ड्रग पैडलरों के नेटवर्क की जानकारी मिल सकती है। रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि पकड़े गए ड्रग पैडलरों के नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े हैं। उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। फरार आरोपित रूपिंदर सिंह की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। उसके पकड़े जाने से ड्रग के बड़े नेटवर्क का राजफाश होगा।

ड्रग पैडलरों को ऐसे घेरा

ब्राउन सुगर की डिलीवरी करने रायपुर पहुंचे कंवलजीत सिंह, निवास ग्राम जौरा थाना सराली जिला तरनतारन (पंजाब) और बलराज सिंह, निवास ग्राम सुरसिंह थाना बिकविंद जिला तरनतारन (पंजाब) को दबोचने में पुलिस टीम को काफी मशक्त करनी पड़ी। दरअसल, एएसपी देवचरण पटेल को जानकारी मिली थी कि रूपिंदर यहां ब्राउन शुगर की आपूर्ति करता है। लिहाजा उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया। रूपिंदर से कंवलजीत और बलराज मोबाइल पर अक्सर ड्रग की आपूर्ति और पैसे के लेनदेन की चर्चा करते थे। ऐसे में पुलिस की साइबर विंग ने पैडलरों के काल डिटेल खंगालने के साथ लोकेशन को ट्रेस किया। दोनों का लोकेशन अमृतसर के आसपास मिलने पर तत्काल पुलिस की पांच सदस्यीय टीम वहां के लिए रवाना हुई, लेकिन डिलीवरी बाय तब तक रायपुर आने के लिए ट्रेन से सवार हो चुके थे।

ट्रेन से उतरते ही रायपुर स्टेशन में दबोचा

पुलिस टीम के पास डिलीवरी बाय की सारी जानकारी होने का फायदा मिला। इस बीच ड्रग पैडलरों के लोकेशन को लगातार ट्रेस कर टीम सूचना आदान-प्रदान करती रही। ट्रेन जब बिलासपुर पहुंची तब पुलिस टीम पहले से उनका इंतजार कर रही थी। पैडलर फरार न हो जाएं इस अंदेशे से पुलिस के जवान उनके कोच, सीट के आसपास ही नजर रखे हुए थे। रायपुर स्टेशन पहुंचने पर बिना मौका गंवाए जवानों ने घेराबंदी कर दोनों पैडलरों को दबोच लिया।

शंका होते ही हुआ फरार

पकड़े गए पैडलरों से ही अफसरों ने रूपिंदर सिंह के पास काल करवाया। रूपिंदर को ड्रग की डिलीवरी लेने कोटा के पास बुलाया गया। इससे पहले सादे वर्दी में जवान आसपास घेरा लगाए बैठे थे। कुछ देर में रूपिंदर बाइक से वहां पहुंचा। आसपास किसी को न देखकर उसे शंका हुई और वह भागने लगा। जवानों ने दौड़कर पकड़ने की कोशिश की परंतु वह बाइक से फरार होने में सफल रहा।

महीने में दो बार डिलीवरी

ड्रग पैडलरों ने बताया कि वे लंबे समय से रूपिंदर के संपर्क में हैं। अग्रिम पैसा मिलने के बाद महीने में दो बार ब्राउन सुगर समेत अन्य ड्रग की डिलीवरी देने रूपिंदर के पास आते थे। पैडलरों के मोबाइल में आनलाइन पैसे के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। रूपिंदर ने कई बार एक साथ दो-दो लाख रुपये तक का भुगतान पैडलरों को किया है।दो के आपराधिक रिकार्ड

रूपिंदर सिंह के खिलाफ पूर्व में सरस्वतीनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के दो समेत कबीरनगर थाने में मारपीट के दो और आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है। वहीं बलराज सिंह के खिलाफ सरस्वतीनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल कंवलजीत सिंह के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी नहीं मिली है