Home छत्तीसगढ़ 53 हजार लोगों ने फर्जी क‍िसान बनकर ली पीएम किसान सम्मान निधि,...

53 हजार लोगों ने फर्जी क‍िसान बनकर ली पीएम किसान सम्मान निधि, जानें कैसे हो रहा था यह फर्जीवाड़ा

277
0

रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा, जिसमें लगभग 17 हजार अपात्र किसानों ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लगभग 25 करोड का फर्जीवाड़ा किया.

इस फर्जीवाड़ा में अब बढ़कर 53 हजार किसान हो गए हैं, जिनसे लगभग 43 करोड़ रुपए की राशि वसूल की जानी है. ऐसे में कृषि विभाग अब अपात्र किसान की सूची तैयार कर राजस्व विभाग से वसूलने की प्रयास कर रही है.

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक किसानों के खातों में हर साल 6 हजार रुपए तीन किस्तों में देने की योजना बनाई थी. योजना का उद्देश्य था कि किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल सके. योजना की शुरुआत में ऑनलाइन में अपात्र किसानों को पात्र करते हुए ऑनलाइन माध्यम से उनका पंजीयन कर दिया था. इस तरह मोटी रकम अपात्र किसानों के खाते में जमा हो गई. जब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तब तक जिले में कई ऐसे किसान जिनके जमीन का रकबा और गलत मोबाइल नंबर का पंजीयन कर अपने खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा ले लिया गया था, जिसके बाद कृषि विभाग ने रकबा सत्यापन और आधार लिंक कर पात्र किसानों की सूची पटवारी के माध्यम से लिया था.

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया और जो अब लगभग 53 हजार किसानों से लगभग 43 करोड़ की राशि जा पहुंची है. सबसे अधिक किसान 23 हजार 379 पुसौर ब्लॉक के हैं. ऐसे में विभाग किसानों से बीते 2 सालों में मात्र 12 लाख रुपए ही वसूल कर पाया है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन होने के कारण अपात्र किसान भी योजना में इस योजना में पात्र हो गए थे और इसका लाभ लिए थे, जिसका रिकवरी शासन के द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए पटवारी और राजस्व विभाग के द्वारा घर-घर जाकर लोगों से वसूलने का प्रयास किया जा रहा है.

क‍िस ब्‍लॉक में क‍ितने फर्जी क‍िसान

– रायगढ़ ब्लॉक 836 किसान, जिनसे 1 करोड़ 16 लाख 6 हजार..

– खरसिया ब्लॉक 3507 किसान जिनसे 4 करोड़ 32 लाख 64 हजार

– तमनार ब्लॉक के 995 किसान, जिनसे 1 करोड़ 41 लाख 50 हजार

– पुसौर 23379 किसान जिनसे 12 करोड़ 38 लाख 38 हज़ार

– घरघोड़ा ब्लॉक के 93 किसान, जिनसे 12 लाख 26 हजार

– लैलूंगा ब्लॉक के 786 किसान, जिनसे 13 करोड़ 40 लाख 2 हजार

– धर्मजयगढ़ ब्लॉक के 9890 किसान, जिनसे 58 लाख 38 हजार

– बरमकेला ब्लॉक के 3999 किसान, जिनसे 2 करोड़ 6 लाख 8 हजार

– सारंगढ़ ब्लॉक के 9752 किसान, जिनसे 7 करोड़ 86 लाख 48 हजार वसूलने है