Home छत्तीसगढ़ ED raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर...

ED raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड

176
0

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले एक बार फिर ED की रेड पड़ी है. रायपुर दुर्ग भिलाई सहित कई जगहों पर तड़के ईडी की टीम कई बड़े कांग्रेस लीडर्स के घर पहुंची है. इसमें विधायक, कांग्रेस कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता और आयोग अध्यक्ष समेत कई नेताओं के घर छापे पड़े हैं. ईडी के छापे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा इस तरह की हरकत कर भाजपा हमारे साथियों के हौसलों को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे. दिल्ली में जयराम रमेश ने भी ईडी को सरकार का हथियार बताया है.

रायपुर। ED raids in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अधिवेशन से पहले ईडी के छापे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस इस पर तुरंत हमलावर हो गई। रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमार शैलजा ने मीडिया से बातचीत करते भाजपा पर जमकर बोला है। उन्‍होंने कहा, भाजपा को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। हम लोग भाजपा की एक-एक बात बेनकाब करेंगे। कांग्रेस की इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत और कवासी लखमा, रविंद्र चौबे भी मौजूद हैं।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है।

ED Raid in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी: कांग्रेसी नेताओं के रायपुर सहित 13 ठिकानों पर दी दबिश

चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

कांग्रेस बोली- भारतीय जनता पार्टी घबराई

कांग्रेस प्रवक्‍ता सुशीला आनंद शुक्ला ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के 85वें अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

कांग्रेस की अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए जैसे कि आकांशा थी। ईडी को आगे कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी जब राजनैतिक मुकाबला नहीं कर पाती तो ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करती है।

छत्तीसगढ में कांग्रेस की अधिवेशन देश दुनिया की निगाह ने टिकी हुई है। कांग्रेस के अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी के साख पूरी तरीके से समाप्त होने का भय सता रहा है। भारतीय जनता पार्टी अधिवेशन के पहले कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी कर कांग्रेस के अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है। हम डरेंगे नहीं हम चुकेंगे नहीं। हमारा यह अधिवेशन और शानदार तरीके से होगा।