रायगढ़. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सिरफिरे दुकानदार ने अपनी दुकान में काम करने वाली एक नाबालिग लड़की को गंडासे से वार से लहूलुहान कर दिया. यहीं नहीं, आरोपी ने नाबालिग को सड़क पर काफी देर तक घुमाया.
इस दौरान लोग ये तमाशा देखते रहे और किसी ने किशोरी की मदद नहीं की. फिलहाल, किशोरी की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दुकानदार ओमकार तिवारी को गुढियारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे कि किशोरी के गले पर पहले वार किया फिर उसके बाल पकड़ कर लगभग एक घंटे तक सड़क में घुमाया. अब युवती जिंदगी और मौत के बीच जुझ रही है गंभीर अवस्था में उसका उपचार जारी है.
दरअसव, लॉक डाउन के वक्त गुढियारी की एक किशोरी रोजी रोटी के लिए ओमकार तिवारी के मसाला दुकान में काम करने लगी थी. इस बीच आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसला कर उससे शादी करने की बात परिवार से की. शिवरात्रि के दिन जब किशोरी उसके साथ घुमने नहीं गई तो उसे शक हुआ कि किसी अन्य के साथ किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. नाराज युवक ने गर्दन पर वार किया और बाल पकड़ कर उसे घसीटता रहा. सैंकड़ों लोग सड़क पर तमाशा देखते रहे, मगर किसी ने किशोरी को आगे आकर बचाने का प्रयास नहीं किया. घटना के बाद आरोपी युवक ने जमकर तमाशा किया. साथ ही मकान में चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जुलूस निकाल कर जेल भेज दिया है. किशोरी पर हुए हमले के बाद मोहल्ले में भारी आक्रोश है.