Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Unemployment Allowance; छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते के लिए आए 30,000 आवेदन,...

Chhattisgarh Unemployment Allowance; छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते के लिए आए 30,000 आवेदन, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बेरोजगार…

28
0

Unemployment Allowance : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया था. योजना के तहत 20 दिनों के भीतर ही 30 हजार आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है.

योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर 91,049 आवेदन मिले हैं और इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 57,207 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है.

सीधे बेरोजगारों के खाते में जाएगा बेरोजगारी भत्ता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार, बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है.

बेरोजगारी भत्ता के लिए केवल 20 दिन में आए 30,000 आवेदन

गौरतलब है कि पूर्व में संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना की तुलना में वर्तमान में लागू योजना कहीं अधिक सफल है. वर्ष 2015 में बंद की गई बेरोजगारी भत्ता योजना में अधिकतम 22 हजार आवेदकों को ही बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया था, जबकि नई योजना के अंतर्गत पहले 20 दिनों में ही 30 हजार आवेदकों का भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है. योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश पाने वाले हितग्राही अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहे थे. उन्होंने 1 अप्रैल को ही बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था और उसी दिन उनका आवेदन स्वीकृत भी हो गया.

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बेरोजगार

https://berojgaribhatta.cg.nic.in

01 अप्रैल सुबह से आवेदकों के लिए शुरू हो चुका है. आवेदकों द्वारा इस पोर्टल पर पहले दिन से ही बड़ी संख्या में आवेदन किया जा रहा है. आवेदकों का कहना है कि पोर्टल द्वारा आवेदन करना बहुत ही आसान है, जिसमें वे आवश्यक समस्त दस्तावेजों को भी अपलोड कर रहे हैं. इस काम में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है. बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और ना ही पोर्टल के खुलने या बंद होने का कोई समय तय किया गया है. पोर्टल 24*7 खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं.