भोपाल : CG and MP ministers Statement to Naxal incident छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए।
इस हमले में एक ड्राइवर की मौत हुई है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग राज्यों की सरकारें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस है और वहां नक्सली हमला कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में BJP की सरकार है, यहां नक्सली मारे जा रहे है। डेढ़ करोड़ के आठ बड़े नक्सली मध्य प्रदेश में ढ़ेर हो गए हैं। मध्य प्रदेश में क़ानून का राज है।
CG and MP ministers Statement to Naxal incident मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह नरोत्तम मिश्रा की मानसिकता है। वे भूल गए की यह केंद्र और राज्य सरकार का ज्वाइंट मूवमेंट है। हम लोग यह नहीं कहते कि अमित शाह यह नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार यह नहीं कर रही है इसलिए ऐसा हो गया। यह हर चीज में राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते है।


