छत्तीसगढ़ में इस वक्त आरक्षण बिल को लेकर रार छिड़ी हुई है। युवाओं और छात्रों को आरक्षण बिल का इंतजार है। तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर बड़ी खबर दी है। सीएम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर होने पर भर्ती होगी।
CM bhupesh on reservation bill: सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता की पहली राशि अंतरित करने वाले कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगारों को भरोसा दिलाते हुए कहा आरक्षण बिल में हस्ताक्षर होने पर भर्ती होगी। जिसके बाद अखबारों में सिर्फ भर्ती के ही विज्ञापन दिखेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मामला फंसा हुआ है जिसे पास करने के लिए राज्यपाल के साइन की जरूरत है लेकिन राज्यपाल ने इसे असंवैधानिक बताते हुए साइन करने से मना कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।
