छत्तीसगढ़ में मन की बात कार्यक्रम के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के एआईसीसी के सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने गैस सिलेंडर लेकर विरोध जताया. विधायक के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाएं भी थाली बजाते हुए गैस, पेट्रोल और अन्य सामने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सिर्फ मन की बात करती है जन की बात नही करती. गैस के दाम, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. महिलाएं परेशान हैं, इसीलिए आज हम थाली बजाते हुए प्रदर्शन कर रहें हैं. जिससे आम जनता की बात मोदी के कानो तक पहुंच जाए. पीएम मोदी आम आदमी की बात नहीं समझ रहे हैं.


