Home छत्तीसगढ़ Investment Tips: निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें कभी नहीं...

Investment Tips: निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें कभी नहीं होगा नुकसान

26
0

रायपुर। अगर आपके पूंजी है और उसे आप निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले निवेश की पूरी तरह से प्लानिंग कर ले। इस प्लानिंग में आपको सबसे पहले यह तय करना होता है कि आपको कितना निवेश करना है और कितना आप जोखिम ले सकते है।

आपके द्वारा लिया गया जोखिम कितने समय का हो सकता है।

एकमुश्त निवेश से बचे,अलग-अलग सेक्टरों में करें निवेश

इसके साथ ही निवेशकों को चाहिए कि वे निवेश के लिए अलग-अलग सेक्टरों को चुने और एकमुश्त निवेश से बचें। यानि शेयर बाजार व म्यूचुअल फंड के साथ ही निवेशकों को बैंक एफडी, पीपीएफ में भी निवेश करना चाहिए। अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर किसी सेक्टर में आपको नुकसान हो रहा है तो दूसरा सेक्टर में किया गया निवेश आपकी स्थिति सही कर देता है।

पीपीएफ में निवेश आयकर मुक्त रहता

पीपीएफ में निवेश करने से आपको सर्वाधिक ब्याज मिलता है और यह आयकर मुक्त भी रहता है। इसके साथ ही डाकघर की योजनाओं में निवेश करना भी आपका लिए फायदेमंद साबित रहता है। इसके साथ ही शासकीय बांड में भी निवेश भी आपके लिए फायदेमंद रहता है।

इसके साथ ही प्रापर्टी व गोल्ड में भी निवेश कर सकते है। कर विशेषज्ञ दिनेश तारवानी ने कहा कि निवेशकों को हमेशा ही अलग-अलग सेक्टरों में अपना निवेश करना चाहिए। अगर आप शेयर बाजार में भी निवेश करना चाहते है तो पहले बाजार की स्थिति, कंपनी की स्थिति सारी जानकारी रखनी चाहिए।