भिलाई। इंटीरियर डिजाइनर के घर से 35 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवर और अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मदारीपुर जिले से गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपित बांग्लादेश के मूल निवासी हैं। एक आरोपित तो टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने भारत के पांच राज्यों में चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इंटीरियर डिजाइनर के घर से की थी 35 लाख की चोरी
उल्लेखनीय है कि बीते छह अप्रैल को स्मृति नगर निवासी सौरभ जैन नाम के इंटीरियर डिजाइनर व वालपेपर कारोबारी के घर पर लाखों रुपये की चोरी हुई थी। शिकायतकर्ता की दुर्ग में दुकान है। वो छह अप्रैल को अपनी पत्नी ऋचा मिश्रा को उसके मायके कादंबरी नगर दुर्ग में छोड़कर अपने दुकान पर चला गया था। वहां से वो रात को 11 बजे वापस लौटा तो उसके घर में चोरी हो चुकी थी। अज्ञात आरोपित ने खिड़की की ग्रिल को उखाड़कर आलमारी में रखे करीब 35 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और महंगी घड़ियां चोरी कर ली थी।
सुराग मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
मामले की पतासाजी के दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मदारीपुर जिले से सुजान शेख उर्फ हसमत खलीफा (22) और अल्ताफ हुसैन (35) तो गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित मदारीपुर जिले के दखिन विद्यानंदी थाना राजूर क्षेत्र में छिपे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल की जांच के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा।
आरोपितों ने पांच प्रदेशों में चोरियां करने की बात स्वीकारी
पूछताछ में आरोपितों ने दुर्ग के स्मृति नगर के अलावा देश के अन्य पांच राज्यों में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपितों को मदारीपुर के न्यायालय में पेश कर उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है और दुर्ग लाया जा रहा है। यहां लाकर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। जिसमें पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को पत्रकार वार्ता में एसपी डा. अभिषेक पल्लव इस पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगे।


