Home प्रदेश Jharkhand : CM सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

Jharkhand : CM सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

19
0

कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से दिल्ली में मुलाकात की.

इस दौरान हेमंत सोरेन ने खड़गे को कर्नाटक में जीत की बधाई दी. बता दें कि, दोनों नेताओं ने देश की वर्तमान और भविष्य की राजनीतिक हलचलों के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता पर भी चर्चा की. मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन ने खड़गे से हाल में नीतीश कुमार से हुई उनकी मुलाकात के संदर्भ में भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. वहीं झामुमो नेता सोरेन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए खड़गे को बधाई भी दी. सोरेन ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई दी. बैठक के दौरान खड़गे से मौजूदा और भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई.’

सोरेन ने साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया- खड़गे
वहीं खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज झारखंड के मुख्यमंत्री और हमारे गठबंधन के साथी हेमंत सोरेन ने 10 राजाजी मार्ग में, मुलाकात कर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ मिलकर जनता के अधिकारों व सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने के लिए पुनः प्रतिबद्धता जताई. सोरेन ने लोगों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.’

विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज
दरअसल, लोकसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा मुखर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं. हाल ही में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रांची आए थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

वहीं मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम एक हैं. वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनावों के मध्यनजर की गई है. इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनावों में बनने वाले समीकरणों पर भी चर्चा की गई होगी.