देश में 4जी के बाद अब 5जी की रफ्तार देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार के राजधानी स्थित दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 2850 मोबाइल टावर 5जी में अपग्रेड चुके हैं, वहीं अभी प्रदेश में कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 2.41 करोड़ पहुंच चुकी है।
दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के आस-पास लगे मोबाइल टावरों को 5जी नेटवर्क में परिवर्तित कर दिया गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर आदि जिलों सहित बस्तर, सुकमा जैसे आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी शामिल हैं। टेलीकाम कंपनियों ने दो वर्ष के भीतर 50 से 60 प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा है। इधर टेलीकाम कंपनियों के ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों ने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए फोन करना शुरू कर दिया है, जिसमें प्रतिनिधि बता रहे हैं कि आसान प्रक्रिया में अपने मोबाइल सिम को 4जी से 5जी में बदला जा सकता है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क बढ़ाने की कवायद
केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बढ़ाने की कवायद जारी है। बस्तर सहित दूरदराज के अन्य क्षेत्रों में दो वर्ष के भीतर 1400 मोबाइल नेटवर्क की स्थापना की जानी है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 5जी के लिए दूरसंचार विभाग ने कवायद तेज की है। अभी यहां सिर्फ जिला मुख्यालयों में ही 5जी की सुविधाएं पहुंची है।
40 हजार नंबरों को किया जा चुका है ब्लाक
कूटरचित दस्तावेजों से सिम लेने वाले छत्तीसगढ़ के 40,034 नंबरों को दूरसंचार विभाग के आर्टिफिशियिल इंटेलिजेंस साफ्टवेयर ने बंद कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक दूरसंचार विभाग के फेशियल रिकागनेशन साफ्टवेयर (एफआरएस) की मदद से तीन महीने के भीतर छत्तीसगढ़ के 43,445 नंबरों की पड़ताल की गई है, जिसमें से अभी तक 40 हजार से अधिक नंबरों को बंद कर दिया गया है। बाकी तीन हजार नंबरों को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल साइबर क्राइम, फर्जी काल सेंटर चलाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति अधिकतम नौ मोबाइल सिम ही रख सकते हैं।
फैक्ट फाइल
प्रदेश में मोबाइल उपभोक्ता
ग्रामीण-1.27 करोड़
शहरी-1.14 करोड़
कुल मोबाइल टावर-48000
4जी से 5जी में अपग्रेड-2850
कुल मोबाइल उपभोक्ता- 2.41 करोड़
दूरसंचार विभाग निदेशक (अनुपालन) नीरेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मोबाइल नेटवर्क को 4जी से 5जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। वर्तमान में 2850 मोबाइल टावरों से 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिसमें सभी जिला मुख्यालयों को जोड़ा जा चुका है।


