राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास हैं. ऐसे में एक बार फिर से पीएम मोदी राजस्थान आने वाले हैं. राजस्थान के बीकानेर में एक बड़ी सभा को पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं.
हालांकि अभी तक पीएम के आने की तारीख तय नहीं हैं.
सोमवार 22 मई 2023 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीकानेर आ रहे हैं. जामनगर-लुधियाना कॉरिडोर को गडकरी निरीक्षण करने वाले हैं. जिसके बाद पीएम मोदी इस कॉरिडोर का लोकार्पण करने के लिए आमंत्रित होंगे.
आपको बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से गुजर रहा है. इस कॉरिडोर से गुजरात और पंजाब आपस में जुड़ जाएंगे .प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. इस बीच बीकानेर से जोधपुर और सांचौर जाने के लिए सड़क भी तैयार है जो आम सड़कों से थोड़ी अलग है.
प्रोजेक्ट के तहत बीकानेर में छत्तरगढ़, जयपुर रोड और जोधपुर रोड से इस रोड पर एंट्री ली जा सकती है. जो फिर सीधे जोधपुर और सांचौर तक जाएंगी. फिर ये रोड एक तरफ जामनगर और दूसरी तरफ लुधियाना की तरफ जाएगी.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री गड़करी आकर काम की समीक्षा करेंगे और उसके बाद पीएम मोदी के आने की तारीख का एलान होगा. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी जनसभा इस दौरान बीकानेर में देखने को मिल सकती है.