कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी की बंगाल ईकाई पंचायत चुनाव को लेकर मैदान में उतर गई है. बंगाल बीजेपी पंचायत चुनाव से पहले राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेगी.
यह बैठक सोमवार से शुरू होगी और यह जून के पूरे महीने जारी रहेगा. इन सभी सभाओं में बंगाल बीजेपी के अग्रिम पंक्ति के नेता के साथ-साथ केंद्रीय स्तर के नेता भी उपस्थित रहेंगे. बंगाल में कुछ ही महीनों में पंचायत चुनाव होने हैं.
तृणमूल के कई नेता और मंत्री अब जेल में हैं. गाय और कोयले की तस्करी के आरोपों के अलावा सरकार शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में भ्रष्टाचार का आरोप है.
इस राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस स्थिति का बैलेट बॉक्स में फायदा उठाना चाहती है. बंगाली बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब है. इसके लिए बीजेपी कई कार्यक्रम कर रही है.
पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य भाजपा पंचायत चुनाव से पहले राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभा करेगी. भाजपा का यह कार्यक्रम सोमवार से पूरे जून माह में जारी रहेगा.
बंगाल के हर विधानसभा क्षेत्र में होगी भाजपा की सभा
इन सभी सभाओं में नेता प्रतिपपक्ष शुभेंदु अधिकारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पूर्व सांसद रूपा गंगोपाध्याय, सांसद लॉकेट चटर्जी प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य और पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा जैसे नेता शामिल होंगे.
ये सभी सभाएं पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी के संगठन को मजबूत करने के लिए होगी. कुछ सभाओं में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे. हालांकि, बैठक का फोकस राज्य के नेताओं पर है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव में वे बाहरी नेताओं से ज्यादा बंगाल के नेताओं पर भरोसा कर रहे हैं. बंगाल भाजपा स्थानीय नेताओं पर फोकस करने की योजना बनाई है और उसकी के अनुसार रणनीति बनाई गई है.
पंचायत चुनाव के पहले संगठन को मजबूत बनाने का भाजपा का टारगेट
प्रधानमंत्री खुद कई सभाओं में शिरकत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. विधानसभा आधारित सभाओं के अलावा भाजपा का लक्ष्य ब्लॉक भर में लगभग 1,000 सभाएं करने का है.
बंगाल भाजपा पंचायत चुनाव के माध्यम से अपना संगठन मजबूत करना चाहती है, क्योंकि अगले साल ही पूरे देश में लोकसभा का चुनाव है. भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ बंगाल में उतरने की तैयारी कर रही है.