Home व्यापार HDFC Bank Loan Rate: एचडीएफसी बैंक से ले रखा है कार या...

HDFC Bank Loan Rate: एचडीएफसी बैंक से ले रखा है कार या पर्सनल लोन? अब इतनी महंगी होगी EMI

31
0

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ से अगर आपने भी कार या पर्सनल लोन ले रखा है, तो संभव है कि अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़े. बैंक ने एमसीएलआर में बदलाव किया है.

बैंक के अधिकतर रिटेल लोन्स की ब्याज दरों पर एमसीएलआर के बढ़ने का असर पड़ता है, क्योंकि इसी रेट के आधार पर बैंक के रिटेल लोन इत्यादि की ब्याज तय होती है.

एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर को 0.15 प्रतिशत तक बढ़ाया है. नई ब्याज दरें 7 जून से ही लागू हो चुकी हैं. इससे बैंक के अलग-अलग अवधि के लोन की ब्याज दरों पर असर होगा. बैंक ने साफ कहा है कि एमसीएलआर में इस बढ़ोतरी का असर होम लोन लेने वाले ग्राहकों पर नहीं होगा. बल्कि कार और पर्सनल लोन के साथ एमसीएलआर से जुड़े अन्य लोन के पुराने ग्राहकों पर होगा.

एचडीएफसी बैंक की नई लोन ब्याज दर

बैंक ने अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में बदलाव अलग-अलग तरह से किया है. ये अधिकतम 0.15 प्रतिशत और न्यूनतम 0.05 प्रतिशत है. चलिए जानते हैं कि किस अवधि के लिए अब कितना एमसीएलआर है.

  1. अब ओवरनाइट लोन की एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़कर 8.10 प्रतिशत होगी.
  2. एक महीने के लोन पर एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है.
  3. तीन महीने के लोन का एमसीएलआर अब 8.50 प्रतिशत हो गया है, इसके लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
  4. अब से 6 महीने की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत अधिक होगा. ये अब 8.85 प्रतिशत होगा.
  5. एक साल या उससे अधिक अवधि के लोन के लिए बैंक ने एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है.
  6. एक साल के लोन पर एमसीएलआर अब 9.05 प्रतिशत, 2 साल के लिए 9.10 प्रतिशत और 3 साल के लिए 9.20 प्रतिशत होगा.

एचडीएफसी बैंक ने इससे पहले मई में भी एमसीएलआर में बदलाव किया था. तब बैंक ने कुछ सिलेक्टिव अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी.