Home प्रदेश Ludhiana : ATM कैश कंपनी में 7 करोड़ की लूट, पिस्टल-धारदार हथियार...

Ludhiana : ATM कैश कंपनी में 7 करोड़ की लूट, पिस्टल-धारदार हथियार के साथ आए थे 10 लुटेरे

49
0

Ludhiana : लुधियाना में करोड़ों रुपए की लूट का मामला सामने आया है. एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस सिक्योरिटी के ऑफिसस से यह लूट हुई है. लुधियाना कमिश्नर मनदीप सिंह ने बताया कि रात 2 बजे 10 बदमाश हथियार के साथ घुसे और सात करोड़ रुपए उड़ा ले गए.

यहां पांच सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे, जिन्हें पिस्टल भिड़ाकर बंदी बना लिया और लूट को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी.

बकौल कमिश्नर हथियार के साथ एक लुटेरा इमारत में पिछले दरवाजे से घुसा, और फिर बाकी लोग मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश किया. यहां से लुटेरों ने चार करोड़ रुपए लूटे. लुटेरे ऑफिस के बाहर खड़ी कैश वैन में सवार होकर फरार हो गए. गाड़ी में बताया जा रहा है कि तीन करोड़ रुपए कैश था. वे लुधियाना से कहीं और भाग गए. लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर मुल्लांपुर से कैश वैन बरामद कर लिया गया है, लेकिन उसमें रखे सारे पैसे लुटेरे अपने साथ ले गए.

वैन छोड़ फरार हो गए लुटेरे, दो पिस्टल बरामद

लुटेरों ने बड़ी चालाकी से सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके. बदमाशों के फरार होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस एक्टिव हुई और तमाम थानों को खबर किया. पुलिस के हरकत में आने के बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर कैश के साथ फरार हो गए. पुलिस को वैन से दो पिस्टल मिले हैं.

10 करोड़ में सात करोड़ लूटे, आरोपियों की तलाश

कमिश्नर ने बताया कि कंपनी ने बहुत ही लापरवाही दिखाई है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम खुले में कमरों के आगे ही रखी हुई थी. यहां बताया जा रहा है कि 10 करोड़ रुपए कैश रखे थे. इसमें सात करोड़ वे ले गए. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में काफी करीब है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. फिलहाल कैश कंपनी के ऑफिस के पास पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं.