इस लिस्ट में पहले नंबर पर डुकाटी सुपरलेग्गेरा वी4 स्पोर्ट बाइक है.
ये बाइक 1000 cc वाले तगड़े इंजन के साथ आती है. इस बाइक की कीमत 1.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. यानि कि इस बाइक की कीमत में 2 टॉप मॉडल फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कावासाकी निंजा एच2आर स्पोर्ट बाइक मौजूद है. इस बाइक में भी 1000cc का जबरदस्त इंजन मिलता है और इस बाइक की कीमत 79,90,000 रुपये एक्स-शोरूम है. लगभग 80 लाख रुपये कीमत वाली इस बाइक के बदले कई टॉप मॉडल बजट गाड़ियां या एक महंगी लग्जरी कार खरीदी जा सकती है.
तीसरे नंबर पर डुकाटी की एक और स्पोर्ट बाइक डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी4 लैम्बोर्गिनी है. ये बाइक 1100cc के जबरदस्त दमदार इंजन के साथ आती है. इस बाइक की कीमत 72,00,000 रुपये एक्स-शोरूम है.
चौथे नंबर पर डुकाटी पनिगेल वी4 आर स्पोर्ट्स बाइक है. इस स्पोर्ट बाइक में भी 1000cc का इंजन मौजूद है और इस बाइक की कीमत 69,90,000 रुपये एक्स-शोरूम है.
पांचवे नंबर पर इंडियन परसूट डार्क हॉर्स बाइक मौजूद है. ये बाइक 1800cc इंजन के साथ आती है. इस स्पोर्ट बाइक की कीमत 43,00,000 रुपये एक्स-शोरूम है.