Home विदेश Pakistan: बारिश से चार जिलों में हालात बदतर, 8 बच्चों समेत 27...

Pakistan: बारिश से चार जिलों में हालात बदतर, 8 बच्चों समेत 27 की मौत

41
0

पेशावर. उत्तरी पाकिस्तान में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पाकिस्तान में कुल 27 लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में शनिवार को आई आंधी और तूफान की वजह से कई लोग अपने घरों से विस्थापित होकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कम से कम 12 लोग अपने ही घरों की दीवार और छत गिरने से मलबे में दब गए.

2022 में भी पाकिस्तान में भीषण बाढ़ आई थी जिसमें पूरे देश का करीब एक तिहाई हिस्सा ही बचा था बाकि जगहों पर बाढ़ का पानी भर गया था. इस दौरान भी पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. प्रांतीय डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता तैमूर अली खान ने बताया है कि हालात खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के 4 जिलों में ज्यादा खराब हैं.

15 लोगों की बन्नू जिले में मौत हो गई है जिसमें से 5 एक ही परिवार के बच्चे थे. इनकी उम्र 2 से 11 साल के बीच थी. जानकारी के अनुसार इलाके में करीब 140 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 200 से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. अथॉरिटीजी ने इन चारों जिलों में इमरजेंसी डिक्लेयर की है. सभी जगहों पर रेस्क्यू टीम को लगाया गया है.

पिछले साल बारिश की वजह से बिगड़े हालात की वजह से पूरे देश में 1700 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे क्योंकि बारिश में उनके घर ही तबाह हो गए थे. वहीं मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि अरब सागर की उठ रहा तूफान जल्द ही पाकिस्तान को दक्षिण की ओर से अपने जद में लेगा. यह तूफान भारत को भी प्रभावित करेगा.

प्रांतीय डिजास्टर मैनेजमेंट ने स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि इस हफ्ते 100 किलोमीटर की गति से हवाएं और तेज आंधी बारिश की संभावना है. इलाके के मछुआरों को समुद्र में 17 जून तक जाने से मना किया गया है.

: