छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election 2023) होने वाले है. इसकी तैयारी में कांग्रेस (Congress) का संभागीय सम्मेलन चल रहा है.
इस महीने अबतक बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में सम्मेलन कर चुकी है. इसके बाद अब कांग्रेस रायपुर संभाग की चुनावी रणनीति में जुट गई है. आज यानी रविवार को रायपुर संभाग के 20 विधानसभा सीटों के लिए बड़ी मीटिंग है. इसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
रायपुर संभाग के 20 सीटों के लिए कांग्रेस की बड़ी मीटिंग
दरअसल रविवार को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन रखा गया है. इसमें रायपुर के संभाग के 5 जिले के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. इसमें रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार, गरियाबंद और महासमुंद के कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत मंत्री- विधायक सब शामिल होंगे और 2018 की जीत को बरकरार रखते हुए सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए मीटिंग में जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं.
रायपुर संभाग में सीटों का क्या है समीकरण?
छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग में 20 विधानसभा सीट है. इसमें से 14 सीट कांग्रेस (Congress) के पास है. बीजेपी (BJP) के पास 5 और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी(JCCJ) के पास केवल एक विधायक है. इसके अनुसार कांग्रेस पार्टी मैदानी इलाकों में भी बाकी पार्टियों से आगे है. लेकिन होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनौती बढ़ जाएगी. क्योंकि इस बार राजनीतिक मैदान में कई पार्टियों के साथ सामना होगा.
इसलिए कांग्रेस पार्टी जिन 6 सीटों में हार का सामना करना पड़ा था. उन सीटों पर विशेष फोकस रखते हुए मीटिंग में रणनीति बना सकती है. इसमें बलौदा बाजार सीट JCCJ के पास है,इसके अलावा भाटापारा,रायपुर दक्षिण, बिंद्रानवागढ़, कुरूद और धमतरी विधानसभा सीट बीजेपी के कब्जे में है. इसमें से 2 सीट बीजेपी की पंपरागत सीट है. जहां कई चुनाव से बीजेपी (BJP) को हार नहीं मिली है.
15 दिन में कांग्रेस का सभी 90 सीटों के लिए रणनीति
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने इसी महीने से चुनावी अभियान तेज कर दी है. बस्तर संभाग के 12 सीट, बिलासपुर 24 और दुर्ग संभाग 20 सीट पर कांग्रेस ने संभागीय मीटिंग कर चुकी है. इसके बाद अब रायपुर संभाग के 20 सीटों के लिए मीटिंग की जा रही है. वहीं अब केवल सरगुजा संभाग में ही मीटिंग होनी बची है. सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीट है. जहां कांग्रेस को सभी 14 के 14 सीट में 2018 विधानसभा सीट पर जीत मिली है. रायपुर के बाद 13 जून को कांग्रेस पार्टी सरगुजा संभाग में संभागीय सम्मेलन करने जा रही है.
: