Home समाचार Weather Forecast LIVE: ‘चक्रवाती तूफान बिपारजॉय’, बीच समंदर में उठी ऊंची लहरें...

Weather Forecast LIVE: ‘चक्रवाती तूफान बिपारजॉय’, बीच समंदर में उठी ऊंची लहरें ऑरेंज अलर्ट जारी…

16
0

Weather Forecast LIVE: बिपारजॉय के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

Weather Forecast LIVE: हाई टाइड के बीच समंदर में उठी ऊंची लहरें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक की गति वाली हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की अत्यधिक संभावना है. इस बीच चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से केरल और मुंबई के समंदर में हलचल नजर आ रही है. हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

Weather Forecast LIVE: “बिपरजॉय” चक्रवात के कारण स्कूल 13-14 जून को बंद

गुजरात में सक्रिय “बिपरजॉय” चक्रवात को देखते हुए जूनागढ़ के स्कूल 13-14 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आईएमडी ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है और मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास न जाने का निर्देश दिया गया है.

Weather Forecast LIVE: 15 जून को बिपरजॉय टकरा सकता है उत्तरी गुजरात तट से

भयंकर तूफान में तब्दील हो चुका बिपरजॉय अब उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो ताजा बुलेटिन जारी किया गया है उसके अनुसार 15 जून को यह उत्तरी गुजरात तट से टकरा सकता है.

Weather Forecast LIVE: ‘बिपारजॉय’ को लेकर अलर्ट

गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारका में जिला अधिकारी और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की है. यह तूफान आगे बढ़ रहा है.

Weather Forecast LIVE: तटीय क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें

केरल के तिरुवनंतपुरम में शांघुमुगम के तटीय क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तीव्रता बढ़ गयी है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: महाराष्ट्र में बारिश

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में रविवार रात बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मुंबई के साथ-साथ राज्य के तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं चलीं. उन्होंने बताया कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तीव्रता बढ़ गयी है, जिससे राज्य पश्चिमी हिस्सों में बारिश हुई. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि मुंबई के कुछ हिस्सों मे तेज हवाओं के कारण कुछ पेड़ गिर गये.

Weather Forecast LIVE: चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बिहार में

स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ पूर्वी बिहार से ओडिशा तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसका प्रभाव मौसम पर पड़ सकता है.

Weather Forecast LIVE: यहां भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE: कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुजरात और महाराष्ट्र तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

Weather Forecast LIVE: गुजरात के दक्षिणी तट पर बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, बारिश की गतिविधियां गुजरात के दक्षिणी तट पर शुरू होने की उम्मीद है और धीरे-धीरे तेज हो सकती है.