MCU ADMISSION 2023: ऐसे स्टूडेंट जो 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, एशिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सभी कैंपसों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमसीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.mcu.ac.in पर विजिटि करके आवेदन कर सकते हैं. आवदेन करने की लास्ट डेट 20 जून 2023 निर्धारित की गई है.
बता दें कि विश्वविद्यालय में एडमिशन की लास्ट डेट इससे पहले 15 जून 2023 निर्धारित की गई थी. जिसे अगले 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकें इसलिए लास्ट डेट को बढ़ाया गया है. खास बात यह है कि इस साल एमसीयू में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
पत्रकारिता के साथ कंप्यूटर के क्षेत्र में बना सकते हैं करियर
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से स्टूडेंट पत्रकारिता के अलावा कंप्यूटर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. स्टूडेंट एमसीयू के मेन कैंपस, बिशन खेड़ी के अलावा रीवा कैंपस, दतिया और खंडवा में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मेरिट से होगा एडमिशन
बता दें कि रीवा कैंपस में पत्रकारिता और कंप्यूटर डिप्लोमा के 10 कोर्स संचालित किए जाते हैं. जिसमें 500 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. वहीं भोपाल में 25 से अधिक कोर्स संचालित किए जाते हैं. स्टूडेंट्स का एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.