Home विदेश Cyclone Biparjoy: पाकिस्तान के काफी करीब पहुंचा चक्रवाती ‘बिपारजॉय’ तूफान, हजारों लोग...

Cyclone Biparjoy: पाकिस्तान के काफी करीब पहुंचा चक्रवाती ‘बिपारजॉय’ तूफान, हजारों लोग निकाले जा रहे बाहर

23
0

Cyclone Biparjoy: खतरनाक चक्रवाती ‘बिपारजॉय’ तूफान पाकिस्तान के काफी करीब पहुंच गया है और लोगों की जिंदगी की रक्षा के लिए सिंध प्रांत में समुद्र से सटे इलाकों से लगातार लोग बाहर निकाले जा रहे हैं।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम सोमवार पूरी रात चलता रहा, वहीं मंगलवार को चक्रवात बिपारजॉय सिंध प्रांत के तटीय क्षेत्र के करीब पहुंच गया है।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निंग सेंटर ने ‘बिपारजॉय’ तूफान को लेकर एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है, कि चक्रवात पिछले 12 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” में अब कमजोर हो रहा है।

अलर्ट में कहा गया है, कि चक्रवात अब कराची से लगभग 470 किमी दक्षिण में और थाटा से 460 किमी दक्षिण तक पहुंच गया है।

‘बिपारजॉय’ तूफान को लेकर बड़े अपडेट्स

लेटस्ट अलर्ट में कहा गया है, कि चक्रवात 15 जून को भारतीय के गुजरात के केटी बंदर तट के बीच लैंडफॉल करेगा।

शहबाज सरकार की मंत्री शेरी रहमान ने कहा है, कि चक्रवात “वास्तविक है” और उन्होंने जनता से घबराए बिना अधिकारियों की सलाह मानने के लिए कहा है।

पाकिस्तान सरकार ने कहा है, कि अभी तक 26,855 लोगों को तटीय क्षेत्रों से बाहर निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है।

फिलहाल ‘बिपारजॉय’ तूफान की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है, लेकिन इसकी स्पीड बढ़कर 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

अरब सागर की स्थिति असाधारण है और समुद्र की लहरें करीब 30 फीट ऊंची उठ रही हैं।

पाकस्तान सरकार ने कहा है, कि बहुत संभावना है कि तूफान 15 जून को सुबह सुबह कराची के तट से टकरा सकता है और ये 15 जून को गुजरात तट तक टकराएगा।

अलर्ट के मुताबिक, 14-16 जून तक कराची, हैदराबाद, टांडो मुहम्मद खान, टांडो अलयार, शहीद बेनजीराबाद और संघर जिलों में 60-80 किमी/घंटे की तेज हवाओं के साथ धूल/आंधी-बारिश की संभावना है।

अलर्ट में कहा गया है कि केटी बंदर से टकराने के बिंदु पर 3-3.5 मीटर ऊंचे तूफान के बढ़ने की आशंका है, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर जाएगा।

सिंध प्रांत से सुरक्षित निकाले जा रहे लोग

इस बीच, सिंध प्रांत के सूचना मंत्री शारजील इनाम मेमन ने कहा है, कि पूरे प्रांत में 26,855 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 19,205 लोगों को सरकार ने राहत शिविरों में पहुंचाया है, जबकि बाकी लोग खुद सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं।

जियो न्यूज के मुताबिक, कराची में समुद्र के अंदर का जलस्तर बढ़ गया है और थाटा जिले के केटी बंदर क्षेत्र से बड़े पैमाने पर निकासी चल रही है। वहीं, जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि कराची समेत कई इलाकों में आर्मी को तैनात किया गया है, जो आपात स्थिति में लोगों की जान माल की सुरक्षा करेंगे। नागरिक प्रशासन की मदद के लिए हैदराबाद, बादिन और मलीर छावनियों से पाकिस्तानी सेना के नए सैनिकों को भेजा गया है।

जियो ने कहा है, कि करीब 90 हजार लोगों को बाहर निकाला जाएगा और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा।