महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताअजित पवारने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की.
दोनों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी आज देश के कई राज्यों में सरकार बनाए हुए हैं. बीजेपी इन दोनों के कारण ही कई राज्यों में आज सरकार बना पाई है. ये बयान अजित पवार ने जलगांव में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि ‘ पीएम नरेंद्र मोदी के पास आज वो ही करिश्मा है जो एक समय में इंदिरा गांधी के पास हुआ करता था. आज पीएम मोदी के कामों के चलते ही देश में बीजेपी आई है. उनके कारण ही कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है.
अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के अंदर करिश्मा है और इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी साहब के समय में भी बीजेपी की सरकार को पूरा बहुमत नहीं मिला था, लेकिन पीएम मोदी के कारण सरकार को पूर्ण बहुमत मिला है.
2014 में पीएम मोदी की बदौलत ही सरकार बना पाई बीजेपी
ये कोई पहली बार नहीं है जब अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी तारीफ की हो. वो इसे पहले भी पीएम की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में बीजेपी की सरकार बनने का क्रेडिट भी पीएम मोदी को दिया था. अप्रैल में अजित पवार ने कहा था कि 2 सांसदों वाली बीजेपी 2014 में सरकार में पीएम मोदी के कारण ही आई थी. इसके बाद 2019 में भी बीजेपी ने सरकार बनाई.
वहीं अजित पवार ने एकनाथ शिंदे सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि शिंदे सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर तक के रेट तय हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई मंत्रियों के पर्सनल असिस्टेंट के घर पर छापेमारी की गई है.