Home राजनीति Arvind Kejriwal: ‘पंजाब में नशा तो आपकी सरकार के दौरान ही फैला...

Arvind Kejriwal: ‘पंजाब में नशा तो आपकी सरकार के दौरान ही फैला था’, शाह के बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार

61
0

Punjab Politics : गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से गुरुदासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आप सरकार पर जमकर हमला बोला है. वहीं अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.

दरअसल, केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप अमृतसर में NCB का दफ़्तर खोल रहे हैं या बीजेपी का? फिर NCB गांव गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ज़रिये कैसे काम कर सकती है? इसका मतलब आपको पंजाब के नशे से कोई लेना देना नहीं. NCB को इस्तेमाल करके बीजेपी का प्रचार करना है. वैसे नशा तो आपकी और अकाली दल की सरकार के दौरान ही फैला था शाह साहिब?’

दरअसल, अमित शाह ने कहा कि, ‘मोदी सरकार देश को नशे से मुक्ति दिलाने और पंजाब के अंदर से नशे के कारोबार को उखाड़ फेकने की दिशा में काम कर रही है. नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए अमृतसर में एक महीने के अंदर NCB का कार्यालय खुलेगा और कुछ ही समय में बीजेपी के कार्यकर्ता हर गांव में जाकर नशे के खिलाफ जनजागरण की यात्रा भी शुरू करेंगे.’

रेलवे को लेकर भी केजरीवाल ने बोला केंद्र पर हमला

वहीं इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकार हमला बोला था. सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि, वर्तमान केंद्र सरकार को रेल को चलानी नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. देश में अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. रेल भी बर्बाद हो रहा है. दिल्ली के सीएम ने 14 जून 2023 को एक ट्वीट रिट्वीट करते हुए एसी कोच में भीड़ की तस्वीर पोस्ट की थी. अरविंद केजरीवाल ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया उसमें एक यूजर ने लिखा था- मैं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से थर्ड एसी में यात्रा कर रहा हूं, ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं जनरल कोच में हूं. लोग मेरी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस तरह की सेवा देने के लिए बिहार के लोगों को सलाम और आईआरसीटीसी को सलाम.

: