रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में अब कका का चेहरा कांग्रेस के लिए ब्रांड रहेगा। युवाओं के बीच कका नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर पहला वोट करने की एनएसयूआइ अपील करने जा रही है।
माइ फर्स्ट वोट फार कका कैंपेन प्रदेश के सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों में एक साथ 11 जुलाई से शुरू होगा। यह कैंपेन तीन महीने चलेगा, जिसमें हेल्प डेस्क लगाकर पहली बार के वोटरों का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा।
एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि प्रदेश में युवाओं के हित में योजना चलाने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। कालेज कैंपस में युवाओं से सरकार की योजनाओं को लेकर एक वीडियो बनवाया जाएगा। इसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल, प्रदेश में नए खुले कालेजों और विश्वविद्यालय से आए बदलाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही युवा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेरोजगारी भत्ता सहित कौशल विकास की योजनाओं के लिए धन्यवाद भी देंगे।
युवा बताएंगे कका को वोट किसलिए
युवाओं से पूछा जाएगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वोट किसलिए दिया जाए। यह कैंपेन तीन महीने चलेगा। मतलब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक एनएसयूआइ के कार्यकर्ता पहली बार के वोटरों तक पहुंचेंगे। प्रदेश में करीब ढाई लाख वोटर इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।