रायपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विभिन्न आयोजन कर ओलंपिक खेलों काे लेकर जागरूकता लाने और शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
राजधानी के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) के किनारे छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ के सभी स्केटिंग क्लब की ओर से स्केटिंग रैली के आयोजन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया।
वर्ल्ड ओलंपिक डे प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर चार वर्ष के छोटे बच्चे से लेकर 60 वर्ष तक कि आयु के स्केटर्स ने भाग लिया। रैली में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्केटिंग करते आगे बढ़ रहे बच्चों के साथ बड़े भी साथ चल रहे थे। बच्चे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लोगों को संदेश दे रहे थे कि खेल समाज में बहुत जरूरी है और खेल खेलने से मानव स्वस्थ और स्वच्छ रहता है इसलिए हर किसी को खेल खेलना चाहिए।
विभिन्न जिलों के 200 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा :
स्केटिंग रैली में रायपुर के साथ दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, महासमुंद व अन्य जिलों के लगभग 200 बच्चों और अभिभावकों ने दौड़ लगाई। रैली में चार से 10 साल तक के बच्चों ने मरीन ड्राइव क्षेत्र में ही स्केटिंग का शानदार का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं 10 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने मरीन ड्राइव से शुरू करके शास्त्री चौक तक और फिर स्केटिंग करते हुए वापस मरीन ड्राइव पहुंचे।
छत्तीसगढ़ में स्केटिंग के जनक कहे जाने वाले दलजीत सिंह थिंद एवं रामकृष्ण चक्रधारी भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारी अतुल शुक्ला और रूपेंद्र सिंह चौहान ने भविष्य में छत्तीसगढ़ रोलर एसोसिएशन को सहयोग और मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर भंडारी और कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह थिंद के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।