Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ के 28 कालेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की मिली अनुमति,...

छत्‍तीसगढ़ के 28 कालेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की मिली अनुमति, छात्रों को मिलेगा लाभ

28
0

रायपुर। कालेज में पढ़ने वाले युवाओं के लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर है।

छत्तीसगढ़ के 28 कालेजों में शिक्षा सत्र 2023-24 से नए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मिल गई।कालेज प्रबंधन पिछले कई वर्षों से नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति मांग रहा था।

नए कोर्स शुरू होने से प्रदेश के 1,500 छात्रों को लाभ मिलेगा। कई कालेजों में साइंस, कंप्यूटर साइंस, पीजीडीसीए जैसे कोर्स नहीं होने के कारण छात्रों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।

नए कोर्स शुरू होने के बाद कालेजों में छात्रों को नए पाठ्यक्रमों की सुविधाएं मिलने लगेगी। स्नातकोत्तर कक्षाओं में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिली है। स्नातक की पढ़ाई करने के बाद स्नातकोत्तर करने के लिए छात्रों को दूसरे कालेजों के चक्कर लगाना पड़ता था।

कालेजों में स्नातकोत्तर के नए पाठ्यक्रम शुरू होने से छात्राें को अपने ही कालेज में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। जिन कालेजों को नए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिली है, उनमें से बहुत सारे कालेज की तरफ से दो से तीन वर्ष पहले आवेदन किया गया था। तीन साल के इंतजार के बाद उन्हें नए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिली है। कालेज प्रबंधन ने कहा कि देर से ही सही छात्रों के हित में नए पाठ्यक्रम शुरू करने की उच्च शिक्षा विभाग ने सहमति दी है।

जिले के चार कालेजों में शुरू होगे नए पाठ्यक्रम

रायपुर जिले में चार कालेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू होगे। शासकीय नवीन महाविद्यालय बीरगांव में एमए समाजशास्त्र का कोर्स शुरू होगा, जिसमें 40 सीटें निर्धारित की गई है। शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में एमएससी वनस्पति शास्त्र में 20 सीटें और पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स में 40 सीटों की अनुमति मिली है।

शासकीय डा. राधाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी रसायन शास्त्र और एमएससी वनस्पति शास्त्र दोनों पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर एमए भूगोल में 40 सीट और एमए समाज शास्त्र में भी 40 सीटों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

112 पदों में नई भर्ती भी होगी

उच्च शिक्षा विभाग ने नए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति देने के साथ ही 112 पदों में भर्ती करने की भी अनुमति दी है।उच्च शिक्षा विभाग ने 49 प्राध्यापक, 30 सहायक प्राध्यापक, 17 प्रयोगशाला तकनीशियन,16 प्रयोगशाला परिचारक के पदों में भर्ती की जाएगी।

अभी भी कई कालेजों को अनुमति का इंतजार

उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से 28 कालेजों में नए कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई है, लेकिन अभी में दर्जनों कालेजों को अनुमति मिलने का इंतजार है। शहर के कई निजी कालेज अपने यहां सीटों की संख्या बढ़ाने और नए कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किए है, लेकिन अभी तक उन्हें अनुमति नहीं मिली है।