QS World Rankings 2024: क्यूएस रैंकिग की ताजी सूची में 10 भारतीय संस्थानों को टॉप 500 में जगह मिली है. इसमें सबसे ऊपर 149 वीं रैंक पर आईआईटी, बॉम्बे है, जो पहली दफा इस मुकाम पर पहुंचा है.
QS Ranking 2024 में IISc बैंगलोर, आईआईटी दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास अपनी पुरानी रैंक से नीचे आए हैं. आईआईटी गुवाहाटी 20 रैंक ऊपर आया है तथा आईआईटी रूड़की न तो सुधार की ओर है न ही गिरावट की ओर. इस संस्थान ने 369 रैंक बरकरार रखी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय ने बेहतर छलांग लगाते हुए पांच सौ के अंदर जगह बनाई है, जो पिछली बार 500 से ऊपर थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल किस भारतीय संस्थान को क्या रैंक मिली है नीचे देख सकते हैं.
QS Ranking 2024 में 10 भारतीय संस्थान
नीचे दिए लिस्ट में आप संस्थान का नाम उसकी नेशनल रैंकिंग देख सकते हैं. साथ ही क्यूएस रैंक 2024 और क्यूएस रैंक 2023 भी नीचे दिया गया है-
- आईआईटी बॉम्बे को इस साल नेशनल रैंक एक मिला है. इस साल क्यूएस रैंकिंग में इसे 149 स्थान मिला है. वहीं, पिछले साल इसकी रैंक 172वीं थी.
- आईआईटी दिल्ली नेशनल रैंक में दूसरे स्थान पर है. क्यूएस रैंकिग 2024 में इसे 197वां रैंक है. जबकि पिछले बार यह 174वें स्थान पर था.
- IISc बैंगलोर नेशनल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. इस संस्थान को रैंकिग में नुकसान हुआ है. इस साल यह 225वें स्थान पर जो पिछले साल 155वें स्थान पर था.
- आईआईटी खड़गपुर नेशनल रैंक 4 पर है. QS Rankings 2024 में इसे 271वीं रैंक मिली है. पिछले साल यह 270वें स्थान पर था.
- आईआईटी कानपुर नेशनल रैंक पांच पर हैं जो पिछले साल क्यूएस रैंक 264 पर था. इस साल रैंकिंग में इसे 278वां स्थान प्राप्त हुआ है.
- आईआईटी मद्रास को नेशनल रैंक छह प्राप्त हुआ है. वहीं क्यूएस में इसकी भी रैंक घटी है. इस बार इसे 285वां स्थान प्राप्त हुआ है जो पिछले साल 250वें स्थान पर था.
- आईआईटी गुवाहाटी नेशनल रैंक सात पर है. इसे क्यूएस रैंकिंग में फायदा हुआ है. इस साल इसे 364वां स्थान प्राप्त है जो पिछले साल 384 था.
- आईआईटी रूड़की को नेशनल रैंक आठ मिला है. यह अपने पिछले साल के रैंक पर ही है. इसें 369वां रैंक मिला है.
- दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल टॉप 500 में स्थान बना ली है. इसे क्यूएस रैंकिंग में 407 से 521 के बीच रखा गया है. पिछले साल इसे 530वां रैंक प्राप्त हुआ था.
- अन्ना विश्वविद्यालय ने भी QS Ranking के टॉप 500 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. इसे 427 से 551 वाले कैटेगरी में रखा गया है. पिछले साल इसे 560वीं रैंक मिली थी.
QS Ranking 2024-Top 10 Universities
Massachusetts Institute of Technology (MIT), USA
University of Cambridge, UK
University of Oxford, UK
Harvard University, USA
Stanford University, USA
Imperial College London, UK
ETH Zurich, Switzerland
National University of Singapore
UCL, UK
University of California, Berkeley, USA
कुछ और महत्वपूर्ण बिन्दु
- अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था एमआईटी, लगातार 12 वीं बार शीर्ष पर कायम रहने में कामयाब है.
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर टॉप 10 में जगह बनाने वाला पहला विश्वविद्यालय है.
- भारत दुनिया का सातवाँ देश है, जहाँ से सबसे अधिक 45 विश्वविद्यालय इसमें हिस्सा लिए.
- क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी, बॉम्बे ने सर्वाधिक स्कोर हासिल किया, उसे 149 वाँ स्थान मिला है.
- आईआईटी, बॉम्बे ने शोध और रोजगार के मामले में खुद में सुधार करते हुए यह रैंक हासिल की है.
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और अन्ना यूनिवर्सिटी ने पहली बार 500 के अंदर जगह सुरक्षित की है.
यह रैंकिंग प्रतिवर्ष क्वाकवेरेली साइमण्ड्स की ओर से जारी की जाती है. इसके माध्यम से पूरी दुनिया के विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है. इसमें बेसिक इंफ्रा के साथ ही शोध, टीचर-छात्र अनुपात, रोजगार के अवसर, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, इंटरनेशनल फैकल्टी, इंटरनेशन स्टूडेंट जैसे मानक देखे जाते हैं.