Home अन्य NASA Mars Helicopter: मंगल पर नासा ने साध लिया हेलिकॉप्टर से संपर्क,...

NASA Mars Helicopter: मंगल पर नासा ने साध लिया हेलिकॉप्टर से संपर्क, 63 दिन से था लापता

24
0

NASA Mars Helicopter: नासा ने मार्स हेलिकॉप्टर का पता लगा लिया है. दो महीने पहले स्पेस एजेंसी का इस हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था. मिनी हेलिकॉप्टर ठीक हालत में है, और इसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है.

मंगल ग्रह पर जीवन की खोज मिशन में इसका टेस्ट फ्लाई 2021 में कामयाब रहा था. इस मिशन के तहत हेलिकॉप्टर 51 उड़ानें भर चुका है. 26 अप्रैल को मिनी क्राफ्ट 52वीं उड़ान पर था जब इससे संपर्क टूट गया.

मंगल ग्रह की सतह पर इसके लोकेशन को बदलने की कोशिश थी. 139 सेकेंड के लिए इसने उड़ान भरी और सतह की कुछ अन्य तस्वीरें नी थी. इस दरमियान हेलिकॉप्टर को 1191 फीट की दूरी तय करनी थी. नासा वैज्ञानिकों के लिए राहत देने वाली बात ये रही कि मिनी क्राफ्ट का किसी तरह का कोई टक्कर नहीं हुआ. ऐसे में यह बर्बाद हो सकता था.

63 दिनों तक मार्स हेलिकॉप्टर से नहीं हुआ संपर्क

नासा ने बताया कि हेलिकॉप्टर को एक छोटी पहाड़ी के ऊपर उड़ान भरना था, जब पर्जेवरेंस रोवर से कम्युनिकेशन टूट गया. हेलिकॉप्टर में रोवर ही एक ऐसा टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से वैज्ञानिक इसे कंट्रोल करते हैं. रोवर ही की मदद से इसके द्वारा जुटाई गई जानकारी का धरती पर पहुंचती है. इसी की वजह से 63 दिनों तक रोवर से कोई संपर्क नहीं हो सका. 28 जून को वैज्ञानिक दोबारा संपर्क साधने में कामयाब रहे. हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

दो महीने से एक ही स्थान पर था मार्स रोटो क्राफ्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोटो क्राफ्ट पहाड़ी के दूसरे साइड पर था. इसे पहाड़ी के अन्य साइड पर पहुंचाना था. नासा का इस काम को जून महीने में पूरा करने का प्लान था और वैज्ञानिकों ने महीना खत्म होने से दो दिन पहले इसे अंजाम दिया. वैज्ञानिकों ने बताया कि हेलिकॉप्टर दो महीने से भी ज्यादा समय से एक ही स्थान पर खड़ा था. अब नासा इस मार्स हेलिकॉप्टर की 53वीं उड़ान की तैयार कर रहा है. इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है. अभी जिस लोकेशन पर रोटोक्राफ्ट खड़ा है उसके पश्चिम में कुछ पथरीला क्षेत्र है, जहां इसे उड़ाने की तैयारी है.