Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : लेबर कालोनी से चोरी किये गये मोटर सायकल को डोंगरगढ़...

राजनांदगांव : लेबर कालोनी से चोरी किये गये मोटर सायकल को डोंगरगढ़ बस स्टैण्ड में विक्रय हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपी गिरफतार

269
0
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 08/07/2023
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
 *राजनांदगांव लेबर कालोनी से चोरी किये गये मोटर सायकल को डोंगरगढ़ बस स्टैण्ड में विक्रय हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपी गिरफतार*
 *चोरी के 01 नग मोसा० टीव्हीएस जुपिटर स्कुटी क्रमांक-CG 08 AH 0669 जप्त*
 *मोटर सायकल की अनुमानित कीमत 60000 /रू*
*आरोपी :-*
समीर खान पिता बाबर खान उम्र 36 साल साकिन ममता नगर मिल चाल राजनांदगांव थाना
कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 07/07/2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की, एक व्यक्ति नया बस स्टैण्ड डोंगरगढ कुंआ के पास पर संदिग्ध अवस्था में औने-पौने भाव पर 01 नग मोसा0 टीव्हीएस जुपिटर स्कुटी क्रमांक- CG 08 AH 0669 को विक्रय हेतु ग्राहक तलाश रहा है। कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री प्रभात पटेल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में बिना विलंब किये टीम रवाना क़र घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। आरोपी से उपरोक्त वाहन के संबंध में दास्तावेज मांग करने पर कोई दस्तावेज पेश नही  किया गया, सख्ती से पूछताछ करने पर 24-25 दिन पूर्व बजरंग गली लेबर कालोनी, बजरंग बली मंदिर के पास से राजनांदगांव से चोरी करना बताये है। आरोपी के विरूध्द धारा 41(1+4) जा.फौ. 379 भादवि का अपराध पाये जाने से, 01 नग मोटर सायकल टीव्हीएस० जुपिटर स्कुटी क्रमांक- CG 08 AH 0669 को विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 04/2023 धारा 41(1+4) जा.फौ. एंव 379 भादवि0 तैयार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ पेश किया गया है। तथा थाना कोतवाली को अग्रिम कारवाही हेतु सूचित किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 दीपचंद वर्मा, महोदव साहू आरक्षक- अर्जुन अजगल्ले, रविराज माण्डले की विशेष भूमिका रहा है।