Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव :  अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले 02 आरोपीयान गिरफ्तार

राजनांदगांव :  अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले 02 आरोपीयान गिरफ्तार

173
0
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 08/07/2023
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
 *अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले 02 आरोपीयान गिरफ्तार*
 *दोनो के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही*
 *आरोपियो के कब्जे से 31 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा 5.240 बल्क लीट, कीमती 2480 रूपये, एवं बिकी रकम 120 रूपये को किया गया जप्त*

*आरोपीगण-*

1 अरूण गौली पिता गोपी गौली उम्र 32 साल साकिन खण्डुपारा वार्ड नं. 12 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
2 हरमीत सिंह उर्फ विकंल पिता स्व० गुरबीर सिंह भाटिया उम्र 44 साल साकिन बुधवारीपारा वार्ड नं. 14 एकता चौक डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 07/07/2023  को पृथक-पृथक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि अरूण गौली नामक व्यक्ति अपने ढाबा बधियाटोला के पास एवं हरमीत सिंह उर्फ विंकल मुरमुंदा ढाबा के सामने में अवैध शराब रखकर बिकी कर रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी है। आरोपीगण को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया, आरोपी अरूण गौली पिता गोपी गौली उम्र 32 साल साकिन खण्डुपारा वार्ड नं. 12 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के कब्जे से 13 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब, मात्रा 2.340 बल्क लीटर,
कीमती 1040 रूपये, एवं बिक्री रकम 120 रूपये, एवं आरोपी हरमीत सिंह उर्फ विकंल पिता स्व० गुरबीर सिंह भाटिया उम्र 44 साल साकिन बुधवारीपारा वार्ड नं. 14 एकता चौक डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के कब्जे से 18 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब, मात्रा 3.240 बल्क लीटर, कीमती 1440 रूपये, को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 433/2023, 434 / 2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की रही है।

उक्त कार्यवाही में – प्र0आर0 नवीन क्षत्रिय, अजीत टोप्पो, आरक्षक राजेन्द्र साहू, लक्ष्मी मण्डावी, रोहित सिंह की विशेष भूमिका रहा।