Home देश The worst floods in India: देश में बारिश ने मचाया ‘तांडव’, हजारों...

The worst floods in India: देश में बारिश ने मचाया ‘तांडव’, हजारों लोगों की हुई मौत

193
0

भारत में मानसून की बारिश ने देश के कई इलाकों में कहर मचा रखा है. इस वजह से कई जगह भयंकर बाढ़ की स्थिति बन गई है. शनिवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत में भारी बारिश हुई, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

दक्षिण में केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश का कहर जारी है.

केरल में भारी बारिश की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश की वजह से राजस्थान में 4, हिमाचल प्रदेश में 5 और दिल्ली में एक महिला की मौत की खबर है. वहीं जून के महीने में असम में बाढ़ का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में धेमाजी जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है.

आइए जानते हैं कि भारी बारिश की वजह से देश में कब सबसे ज्यादा मौते हुईं. पिछले कुछ सालों में कब दक्षिणी पश्चिमी मानसून देश में कहर बनकर उभरा.

देश में कब बारिश ने मचाई तबाही?

  1. उत्तराखंड में साल 2013 में बाढ़ ने मचाई तबाही: सीएनबीसी18.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में साल 2013 में 13 जून से लेकर 17 जून तक लेकर भारी बारिशहुई. इस वजह से चारोबाड़ी ग्लेशियर में हिमस्खलन हुआ और मंदाकनी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया. भारी बारिश की वजह से 5000 से ज्यादा निवासियों और पर्यटकों की मौत हो गई. केदारनाथ में भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखाई दिया. केदारनाथ और उसके आसपास इलाकों में बारिश की वजह से जमकर तबाही हुई.
  2. बिहार में 2007 में आई भयंकर बाढ़: बिहार में अगस्त 2007 में हुई भारी बारिश की वजह से भयानक तबाही हुई. इस बाढ़ में बिहार का 40 प्रतिशत से ज्यादा भू भाग जलमग्न हो गया था. इस बाढ़ में 19 जिलों के 4822 से अधिक गांव और 10,000,000 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई थी. संयुक्त राष्ट्र ने इसे बिहार की सबसे भीषण बाढ़ बताया था. इस बाढ़ में करीब 1287 लोगों की जान गई थी.<
  3. मुंबई में 2005 में आई भयानक बाढ़: 26 जुलाई 2006 को पूरा मुंबई भारी बारिश की वजह से थम गया. यहां लगातार 24 घंटे भारी बारिश हुई. इस दौरान 944 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 100 सालों में सबसे ज्यादा थी. इस बारिश में हजारों लोग फंसे थे, कम से कम 1000 लोगों की जान 26 जुलाई 2005 को हुई बारिश में गई थी. इस बारिश ने 1400 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था.
  4. तमिलनाडु में 2015 में आई भयानक बाढ़: साल 2015 में नवंबर के आखिर और दिसंबर के शुरुआत में हुई लगातार बारिश की वजह से तमिलनाडु में भयानक बाढ़ आई. इस बाढ़ से 18 लाख लोग प्रभावित हुए और कम से कम 470 लोगों की मौत हो गई, बाढ़ की वजह से करीब में 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए.
  5. केरल में साल 2018 में आई बाढ़: साल 2018 में केरल में भारी बारिश देखने को मिली. इस वजह से दक्षिण के इस राज्य में 1924 के बाद सबसे भयानक बाढ़ आई. इस बाढ़ में 400 से ज्यादा लोग मारे गए और 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए.