Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh NMDC Steel Plant : 3 मिलियन टन क्षमता वाला एनएमडीसी स्टील...

Chhattisgarh NMDC Steel Plant : 3 मिलियन टन क्षमता वाला एनएमडीसी स्टील प्लांटइस संयंत्र… पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन !

43
0

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी का स्टील प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. हाल ही में इस प्लांट में एचआर क्वाईल बनाने का ट्रायल किया गया था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने पश्चात इस प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा.

अगस्त महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टील प्लांट का लोकार्पण करने बस्तर पहुंच सकते हैं. हालांकि, अब तक उनके बस्तर दौरे को लेकर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर स्टील प्लांट प्रबंधन इस परियोजना पर काम को अंतिम रूप देने में जुटी है.

MNDC पर आई है 25000 करोड़ की लागत

नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट बस्तर के सपनों का कारखाना है, इस प्लांट से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की काफी उम्मीद है. वही इस प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 3 मिलियन टन है. इस प्लांट को 25 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. हालांकि, यह प्लांट 2 साल पहले ही तैयार होना था, लेकिन करोनाकाल में निर्माण ठप रहने के कारण इस प्लांट को पूर्ण होने में देरी हुई. अब जल्द ही कमीशनिंग करने की तैयारी चल रही है. एनएमडीसी के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट का संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी एनएमडीसी ने मेकॉन कंपनी को दिया है, वर्तमान में स्टील प्लांट में अलग-अलग प्लांट का ट्रायल कर कमीशनिंग की जा रही है. इसके लिए एनएमडीसी और मेकॉन के अधिकारी यहां डटे हुए हैं. वही स्टील प्लांट कमिशनिंग को लेकर मेकॉन और एनएमडीसी के अधिकारियों की बैठक भी लगातार चल रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही प्लांट में एचआर क्वाईल बनाने का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा. उम्मीद है कि जल्दी इस प्लांट का लोकार्पण हो जाएगा…

पीएम मोदी कर सकते है प्लांट का लोकापर्ण

नगरनार में स्थापित एनएमडीसी स्टील प्लांट की कमीशनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की चर्चा है, क्योंकि यह स्टील प्लांट मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, ऐसे में इस प्लांट का लोकार्पण उनके हाथों ही किए जाने की चर्चा है, वहीं केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की इस स्टील प्लांट पर सीधी निगरानी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टील प्लांट की कमीशनिंग पर बस्तर में प्रधानमंत्री की एक बड़ी आम सभा करने की भी योजना है, क्योंकि आगामी विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर पर बीजेपी का सीधा फोकस है. फिलहाल, इस प्लांट के शुरू होने से बस्तर को और पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.