साल 2020 से कोरोना महामारी वैश्विक रूप से गंभीर समस्या बनी हुई है। हालांकि हाल के दिनों में दुनियाभर में इसके संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है। भारत में भी कोरोना के मामले इस समय सबसे निचले स्तर पर हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार यानी आज कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं।
इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, ये जनवरी 2020 के बाद से सबसे कम हैं। बता दें कि जनवरी 2020 में केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।
देश में हैं कोरोना के इतने सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पेश किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,431 है। वहीं, इस महामारी के कारण अब मरने वालों की संख्या 5,31,913 दर्ज की गई है। वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,94,599) दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि भारत में कोरोना रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही कोरोना से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
इतनी दी जा चुकी हैं कोरोना खुराक
वहीं, अब तक कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,61,255 हो गई है। वहीं, देशभर में चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
वैरिएंट्स में म्यूटेशन अब भी जारी, रहें सावधान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही शरीर में एंटीबॉडी का स्तर बेहतर है और कोरोना की वैश्विक रफ्तार काफी नियंत्रित है, फिर भी खतरा टला नहीं है। शोधकर्ताओं ने बताया है कि वायरस अब भी म्यूटेट हो रहा है जिससे भविष्य में नए वैरिएंट्स के जोखिमों से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसी जोखिम को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने नए वैरिएंट्स को टारगेट करने वाले टीकों को मंजूरी देने के लिए आवेदन किया है। भारत ने भी हाल ही में ओमिक्रॉन वैरिएंट्स के लिए खास बूस्टर वैक्सीन लॉन्च की है।