Home व्यापार घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बैंक दे रहें...

घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बैंक दे रहें हैं सबसे सस्ता होम लोन

36
0

होम लोन बड़ा वित्तीय फैसला होता है। अधिकांश लोग होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं। ऐसे में ब्याज दर में मामूली कमी भी बड़ी बचत करा देता है। अगर आप होम लोन की तैयारी में है तो ब्याज दर की तुलना जरूर कर लें।

हम आपको 5 सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंक का ब्योरा दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं।

बैंक के नामहोम लोन पर न्यूनतम ब्याज दरअधिकतम ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक8.45%9.85%
इंडसइंड बैंक8.5%9.75%
इंडियन बैंक8.5%9.9%
पंजाब नेशनल बैंक8.6%9.45%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.6%10.3%

होम लोन पर टैक्स छूट का भी लाभ

आयकर कानून के तहत होम लोन पर भुगतान किए गए ब्याज पर 2 लाख की सीमा तक आयकर छूट का लाभ मिलता है। वहीं, मूलधन में किए गए भुगतान पर आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है। जानकारों का कहना है कि किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले मोलतोल करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तो बैंक आपको सस्ता होम लोन दे सकता है। साथ ही वह प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर देगा। इस तरह आप अच्छी बचत कर पाएंगे।