Madhya Pradesh Elections 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ग्वालियर में आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित किया.
उन्होंने अपने भाषण की शुरूआच स्थानीय भाषा में की. उन्होंने कहा भारतीय राजनीति की लड़ाई सत्य की लड़ाई है.इस दौरान उन्होंने महंगाई,बेरोजगारी, घोटालों और पटवारी भर्ती में कथित धांधली का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस उद्योगपति को सारी संपत्ति सौंप दी है, वह एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपये कमा रहा है. वहीं हमारा किसान एक दिन में 27 रुपये भी नहीं कमा पा रहा है.
प्रियंका टू सीएम शिवराज
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने भाषण में 10 मिनट पीएम की आलोचना कर सकती हूं. मैं 10 मिनट शिवराज जी की आलोचना कर सकती हूं. मैं 10 मिनट सिंधिया पर बोल सकती हूं. लेकिन मैं यहां आपकी समस्याओं की बात करने आई हूं. मैं महंगाई की बात करने आई हूं. उन्होंने कहा कि आज जीवन पर बोझ बन गई है, महंगाई. उन्होंने कहा कि महंगाई का बोझ महिलाएं उठा रही है. ऐसे समय में मैं लोगों की आलोचना करना उचित नहीं लगता है. नेताओं को चुनाव में जनता के मुद्दे पर बात करनी होगी. उसे बताना होगा कि महंगाई क्यों है, बेरोजगारी है क्यों हैं.
कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या-क्या होगा
रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने उन वादों को दोहराया जिन्हें सरकार बनने के बाद कांग्रेस पूरा करेगी.उन्होंने कहा कि हमारी जिन राज्यों में सरकारें हैं, वहां पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है, मध्य प्रदेश में भी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे. महिलाओं के बैंक खाते मे 15 सौ रुपये हर महीने डाले जाएंगे.रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और 200 यूनिट बिजली आधे दाम पर मिलेगी. इसके अलावा किसानों के कर्ज माफी का काम पूरा किया जाएगा. इसके अलावा प्रियंका ने कमलनाथ से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाएं.
निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में हुंकार भरी. ग्वालियर में कांग्रेस ने सीधे-सीधे सिंधिया परिवार को टारगेट किया है. ग्वालियर में लगे कांग्रेस के पोस्टर में लिखा है,’वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से.’
इससे पहले कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश को झूठ की राजधानी बना दिया है, नौजवानों को झूठ बोला, आदिवासियों को झूठ बोला, मां नर्मदा को झूठ बोला, हमारे आदिवासियों को झूठ बोला. मैं पूछना चाहता हूं कि किसको इन्होंने झूठ नहीं बोला. शिवराज सिंह झूठ की मशीन हैं, घोषणाओं की मशीन हैं, घोटालों की मशीन हैं. चुनाव में चार महीने बचे हैं ये मशीन अब डबल स्पीड से चल रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेंगा.