Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ । रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाको में गरज चमक के...

छत्तीसगढ़ । रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाको में गरज चमक के साथ बारिश

36
0

छत्तीसगढ़ में जमकर हुई बारिश, आज भी गरज चमक से साथ पड़ेंगी बौछारें ।छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन शनिवार को सुबह हल्की मध्यम बारिश हुई।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होती रही।आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कम ज्यादा बारिश हो रही है। कुछ दिनों तक यही स्थिति रहेगी। इसके बाद 25 जुलाई के आगे पीछे के दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है। इससे राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, दिघा, रतलाम, बेतूल, चंद्रपुर, कोंडागांव, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 2.1 किमी ऊंचाई तक फैली है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती दक्षिण परिसंचरण विदर्भ और लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। 24 जुलाई के आसपास दक्षिण उड़ीसा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्रता भाव बनने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े सेंटीमीटर में गुंडरदेही – 9 सेंटीमीटर, दुर्गकोंदल – 8 सेंटीमीटर, तखतपुर, पाटन में 7 सेंटीमीटर, भोपालपटनम, भानुप्रतापपुर में 6 सेंटीमीटर, चारामा, लाभांडीह, कांकेर, नारायणपुर, डोंगरगांव में 5 सेंटीमीटर, बालोद, पखांजूर, राजनांदगांव, धमधा, कुरूद, छुईखदान में सेंटीमीटर, लोरमी, माकड़ी, खैरागढ़, जगदलपुर, छुरा, मगरलोड, महासमुंद, अभनपुर, धमतरी, बीजापुर, अंतागढ़, बकावंड, मस्तूरी, डोंगरगढ़, आरंग में 3 सेंटीमीटर, पामगढ़, कोटा, गरियाबंद, बलौदा,पलारी, बेरला, जशपुरनगर, सरायपाली, रायपुर, दुर्ग, तमनार, बसना, साजा, मोहला, अकलतरा, तिल्दा में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।