रायपुर। Income Tax Raid in Chhattisgarh :
मंगलवार 18 जुलाई से आयकर की 150 सदस्यीय टीम द्वारा प्रदेश के स्टील, कोल, रेलवे ठेकेदार सहित राइस मिलरों व मार्कफेड एमडी के ठिकानों पर दबिश दी गई।

2.50 करोड़ नगद व 1.75 करोड़ की ज्वेलरी हो चुकी है जब्त
आयकर विभाग द्वारा इन कारोबारी समूहों के साथ ही राइस मिलरों के पास से 2.50 करोड़ नगदी व 1.75 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की जा चुकी है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने बड़ी मात्रा में कच्ची रसीदें व कच्चे में लेनदेन मिला है। इस संबंध में कारोबारी समूहों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार मार्कफेड के एमडी व राइस मिलरों पर भी आयकर का शिकंजा और कसता जा रहा है।
आयकर छापा: सात ठिकानों पर चल रही जांच, स्टील कारोबारियों से मिला 14 करोड़ का अतिरिक्त स्टाक

आयकर विभाग ने स्टील, कोल कारोबारी समूहों के पास से 14 करोड़ का अतिरिक्त स्टाक मिला है। इस स्टाक के संबंध में फर्म के डायरेक्टरों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टील कारोबारी पर चल रही आयकर की यह जांच रायपुर में दो ठिकानों पर चल रही है और बाकी क्षेत्रों में समाप्त हो गई है।वहीं दूसरी ओर मार्कफेड एमडी के एक ठिकानों व कुरुद, धमतरी, रायगढ़ व दुर्ग के राइस मिलरों के ठिकानों पर जांच जारी है। इस प्रकार अब आयकर की यह जाचं प्रदेश में केवल सात ठिकानों पर चल रही है।