बाजार में गिरावट का तीसरा दिन, सेंसेक्स 542.10 अंक टूट कर बंद, निवेशकों के करोड़ों डूबे
भारतीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 542.10 अंक टूटकर 65,240.68 अंक पर और निफ्टी 144.90 अंक के नुकसान से 19,381.65 अंक पर बंद हुआ.
एपीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आय में वृद्धि होने से उसका लाभ बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,779.86 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,109.01 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,509 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल के 9,642.80 करोड़ रुपये से घटकर 9,309.39 करोड़ रुपये पर आ गया. देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तापीय-बिजली उत्पादक कंपनी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी एकीकृत कर-पूर्व आय 41.5 प्रतिशत बढ़कर 10,618 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,506 करोड़ रुपये थी.
देश की सबसे लोकप्रिय छोटी कार बनी अल्टो, मारुति ने बेचे 45 लाख यूनिट
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय छोटी कार ऑल्टो की 45 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं. कंपनी ने वर्ष 2000 में इस मॉडल को बाजार में उतारा था और 2004 तक यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी. मारुति ने बृहस्पतिवार को बताया कि 2008 में इसकी 10 लाख से अधिक इकाइयां बिक गईं थी. 2012 में 20 लाख, 2016 में 30 लाख, अगस्त, 2020 में 40 लाख इकाइयां बिक चुकी थीं. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि 45 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री ग्राहकों के इस मॉडल के प्रति भरोसे को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि ऑल्टो आगे भी लाखों परिवारों की पसंद बनी रहेगी.
बाजार में गिरावट का तीसरा दिन, सेंसेक्स 542.10 अंक टूट कर बंद, निवेशकों के करोड़ों डूबे
भारतीय बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 542.10 अंक टूटकर 65,240.68 अंक पर और निफ्टी 144.90 अंक के नुकसान से 19,381.65 अंक पर बंद हुआ.
सेबी ने एनएसईएल मामले में एमएमटीसी का पंजीकरण रद्द किया
बाजार नियामक सेबी ने अब बंद हो चुकी नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) से जुड़े मामले में गैरकानूनी ‘संबद्ध अनुबंध’ में संलिप्त रहने के लिए एमएमटीसी लिमिटेड का शेयर ब्रोकर के तौर पर पंजीकरण निरस्त कर दिया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने एक आदेश में एमएमटीसी का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उसे अपने ग्राहकों को 15 दिनों के भीतर प्रतिभूतियों या कोष को वापस निकालने या हस्तांतरण करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. सेबी ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि अगर कोई ग्राहक ऐसा नहीं कर पाता है तो एमएमटीसी को अगले 15 दिनों में उसका कोष या प्रतिभूति किसी दूसरे पंजीकृत ब्रोकर के पास हस्तांतरित करना होगा.
मैकडॉनल्ड्स ने मुंबई में खोला अपना पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’
खाद्य श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को एक नया आउटलेट खोला. कंपनी का दावा है कि हवाई अड्ड पर यह देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ हैं. ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ में एक खिड़की के माध्यम से सेवाएं दी जाती हैं. लोगों को सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होती. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम व दक्षिण) द्वारा खोला गया आउटलेट शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. यह चौबीसों घंटे खुले रहने वाला मैकडॉनल्ड्स का शहर में पहला रेस्तरां होगा. हवाई अड्डे पर स्थित यह रेस्तरां 3,000 वर्गफुट में फैला है. इसमें एक मैककैफे, एक भोजनालय क्षेत्र और एक टेकअवे काउंटर है. बयान के अनुसार, लोगों के लिए आउटलेट के पास एक अलग मार्ग (ड्राइव-थ्रू लेन) बनाया गया है जहां से वे बिना वाहन से उतरे अपना आर्डर दे सकते हैं. इसके साथ ही अब यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर मैकडॉनल्ड्स की तीन दुकानें हो गई हैं.
केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर लगायी रोक
केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ) कंप्यूटर और सर्वेर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है. आयात अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है. किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में कहा कि शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन, मरम्मत और वापसी तथा उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी. इस कदम का मकसद चीन जैसे देशों से आयात घटाना है. अधिसूचना में कहा गया है कि लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को तत्काल प्रभाव से ‘अंकुश’ की श्रेणी में डाल दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय बिक्री में उछाल से जुलाई में सेवा क्षेत्र की वृद्धि 13 साल के उच्चस्तर पर
भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि जुलाई में 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. एक मासिक सर्वेक्षण में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मांग में उल्लेखनीय सुधार और अंतरराष्ट्रीय बिक्री बढ़ने से जुलाई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून के 58.5 से बढ़कर जुलाई में 62.3 पर पहुंच गया. इससे पता चलता है कि उत्पादन में जून, 2010 के बाद सबसे तेज वृद्धि हुई है. सेवा पीएमआई सूचकांक लगातार 24वें महीने 50 से ऊपर बना हुआ है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है.
पीसी जूलर्स हो सकता है दिवालिया, स्टेट बैंक ने दायर की याचिका, 21 अगस्त को होगी सुनवाई
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पीसी जूलर्स के खिलाफ चूक का दावा करते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में दिवाला कार्यवाही के लिए याचिका दायर की है. एनसीएलटी की दिल्ली स्थित मुख्य पीठ ने पिछले सप्ताह नोटिस जारी करते हुए उसे उसके कर्जदाता एसबीआई की याचिका के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली मुख्य पीठ ने मामले की सुनवाई दो अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी थी. हालांकि, बुधवार को जब मामले पर सुनवाई हुई तो पीसी जूलर्स की ओर से पेश अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा. इसके बाद दिवाला न्यायाधिकरण ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की.
इंडिगो को पहली तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,090.6 करोड़ रुपये रहा है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी का यह किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा मुनाफा है, जो हमारे मजबूत परिचालन प्रदर्शन, रणनीति के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुकूल बाजार स्थितियों को दर्शाता है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का राजस्व चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,160.9 करोड़ रुपये रहा, जो उसका किसी भी तिमाही में अभी तक का सबसे अधिक राजस्व है.
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी 350 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति महाराष्ट्र को करेगी
टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी सौर परियोजनाओं से 350 मेगावाट बिजली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) को आपूर्ति करने के लिये दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की परियोजनाएं राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. बयान के अनुसार टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) ने 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने के लिये एमएसईडीसीएल के साथ दो महत्वपूर्ण बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किये. दोनों 200 मेगावाट और 150 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के 2025 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है. इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में क्रमशः 4,28,800 टन और 3,11,200 टन की कमी आएगी.
दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम कारोबार के ब्लॉक आकार में किया संशोधन
दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को पिछली स्पेक्ट्रम नीलामी में एक फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए अधिसूचित ब्लॉक आकार के अनुरूप रेडियो तरंगों का कारोबार करने की मंजूरी दे दी है. विभाग ने बुधवार को जारी एक दिशानिर्देश में कहा कि विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड में खरीदे-बेचे जाने वाले एक्सेस स्पेक्ट्रम के ब्लॉक का आकार पिछली नीलामी के लिए जारी निविदा में उल्लिखित ब्लॉक के अनुरूप ही होगा. अगर किसी बचे हुए स्पेक्ट्रम का लेनदेन किया जाना है तो इस पर आनुपातिक आधार पर विचार किया जा सकता है. स्पेक्ट्रम लेनदेन संबंधी दिशानिर्देशों में इस संशोधन के बाद दूरसंचार कंपनियों को अपना आवंटित स्पेक्ट्रम गैर-सार्वजनिक नेटवर्क लाइसेंस धारकों को पट्टे पर देने की छूट मिल गई है. गैर-सार्वजनिक लाइसेंस धारक इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल अपनी आंतरिक कारोबारी जरूरतों के लिए करते हैं. पहले दूरसंचार कंपनियों को 1.25 मेगाहर्ट्ज से लेकर 20 मेगाहर्ट्ज के ब्लॉक वाले स्पेक्ट्रम को 2,300-2,500 मेगाहर्ट्ज के बैंड में कारोबार की मंजूरी मिली हुई थी. इस संशोधन के बाद उन्हें 50 मेगाहर्ट्ज तक के ब्लॉक आकार में स्पेक्ट्रम कारोबार की अनुमति मिल गई है.
Business News Live: प्रीओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 292.99 अंक गिरा, NIFTY भी बेहाल
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल सुस्ती के बीच भारतीय बाजार भी गिरकर खुला. सेंसेक्स 292.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65,489.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,476.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,782.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,027.63 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 207 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,526.55 अंक पर बंद हुआ.