छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने सावन सोमवार के शुभ दिन पर विशाल कांवर यात्रा निकाली. यह यात्रा भिलाई तीन से चरोदा बस्ती के प्राचीन कुएं होते हुए देवबलोदा के कल्चुरी कालीन शिव मंदिर पहुंची।
यहां उन्होंने भगवान शंकर की प्रतिमा पर जल चढ़ाया।
भिलाई तीन चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि उनके द्वारा हर साल चरोदा से कांवर यात्रा निकाली जाती है. यात्रा प्राचीन शिव मंदिर (देवबलोदा) पहुंचती है। इस बार भी दौरा भव्य रहा. इसमें हजारों शिव भक्तों ने भाग लिया. महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. उन्होंने चैतन्य बघेल को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. चैतन्य न सिर्फ हजारों कांवरियों के साथ पैदल चलकर देवबलोदा मंदिर पहुंचे, बल्कि भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया. उन्होंने भगवान शंकर से जन कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
सावन के हर तीसरे सोमवार को कांवर यात्रा निकाली जाती है।
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि हर साल सावन माह के तीसरे सोमवार को कांवर यात्रा निकाली जाती है. इस बार भी यात्रा पहले की तरह भव्य रही. जब महापौर चैतन्य बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर उन्हें निमंत्रण देने पहुंचे तो उन्होंने कांवर यात्रा का रूट भी बताया। सोमवार को तय रूट पर यात्रा निकाली गई और इसमें चैतन्य बाघले भी शामिल हुए.
भिलाई नगर विधायक भी पहुंचे
कांवर यात्रा के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और भिलाई तीन के महापौर निर्मल कोसरे भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे. सभी लोग भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे।