Arvind Kejriwal Independence Day 2023 Speech: आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेते हुए ध्वजारोहण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम आपस में लड़ते रहे तो भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा।
वहीं दिल्ली सरकार के खिलाफ संसद में पारित किए गए दिल्ली सेवा बिल को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को विश्वाल दिलाया कि उनके लिए जारी योजनाओं में कोई कमी नहीं आएगी।
दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक कानून से दिल्ली के लोगों के अधिकार छीन लिए गए, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अब मैं कैसे काम करूंगा? आज मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि चाहे कोई भी सत्ता छीनना चाहे हमारा काम जारी रहेगा।
सीएम केजरीवाल ने वादा करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त बिजली जारी रहेगी, बच्चों की अच्छी शिक्षा जारी रहेगी और महिलाओं की मुफ्त यात्रा जारी रहेगी। आपके लोगों के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था जारी रहेगी, हां गति कम हो सकती है लेकिन काम चलता रहेगा।
केजरीवाल ने पूछा- भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा?
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में पूछा कि मणिपुर या हरियाणा में झड़पों से किसे फायदा हो रहा है और अगर ऐसे संघर्ष जारी रहा तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मणिपुर जल रहा है। एक भाई ने दूसरे भाई के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं। हरियाणा में भी हमने दो समुदायों को लड़ते हुए देखा। इन सब से किसको फायदा हो रहा है? हम हर दिन कह रहे हैं कि भारत विश्वगुरु बनेगा। भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा? उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें हमें विश्व गुरु बनना है या दुनिया में नंबर एक देश बनना है तो 140 लोगों को एक परिवार की तरह रहना होगा।