आईबी ग्रुप में उत्साह के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समाहरो!
देश के अग्रणी प्रोटीन प्लेयर्स में से एक आईबी ग्रुप ने बड़े उत्साह के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस समाहरो सम्पन्न किया| आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट” की थीम को अपनाते हुए समाहरो में आईबी के कर्मचारियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और भारत की एकता एवं आज़ादी के संघर्षों को प्रदर्शित करने का एक सफल प्रयास किया गया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोहन सिंह ढल्ला उपस्थित थे| कंपनी के चेयरमैन श्री सुल्तान अली और एमडी श्री बहादुर अली ने श्री ढल्ला जी का स्वागत किया| श्री मोहन सिंह ढल्ला ने ध्वजारोहण करते हुए समाहरो की शुरुआत की और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आईबी ग्रुप में भी एक भारत बसता है क्योंकि कंपनी में देश के हर राज्य के लोग कार्य करते हैं और देश के लोगों को प्रोटीन पहुंचाने का बेहतरीन कार्य कर रहें हैं।’
कंपनी के एमडी श्री बहादुर अली ने श्री मोहन सिंह ढल्ला का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आईबी ग्रुप वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी|