Home शिक्षा GATE 2024 के लिए अब इस दिन से शुरू की जाएगी रजिस्ट्रेशन...

GATE 2024 के लिए अब इस दिन से शुरू की जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए कब होगी परीक्षा

32
0

GATE 2024 Registration Soon: गेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस 24 अगस्त से शुरू होनी थी. लेकिन किन्हीं कारणों से पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी. जिसके बाद अब गेट 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने की तारीख संभावित तारीख 30 अगस्त तय की गई है.

जो उम्मीदवार इस बार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. ऐसा करने के लिए वह यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर की ओर से कराया जाएगा. परीक्षा फरवरी 2024 में होनी है. तारीखों की बात करें तो परीक्षा की तिथियां 3, 4, 10 और 11 फरवरी तय की गई हैं. हालांकि इन तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी. वहीं, दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक किया जाएगा.

GATE 2024 Registration Soon: कैसे कर सकते हैं पंजीकरण

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से GATE 2024 आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी GATE पंजीकरण फॉर्म 2024 डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.