Home समाचार Tax on Diesel Vehicle: डीजल गाडि़यां खरीदने में और ढीली होगी जेब,...

Tax on Diesel Vehicle: डीजल गाडि़यां खरीदने में और ढीली होगी जेब, सरकार लगाने जा रही है एडिशनल टैक्‍स!

24
0

10% GST on Diesel Engine Vehicle: इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्रालय को डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त जीएसटी टैक्स लगाने के लिए एक प्रपोज़ल देने पर विचार कर रहे हैं.

जिसका मकसद ज्यादातर कार खरीदारों को ग्रीन एनर्जी पर चलने वाली गाड़ियों की तरफ मोड़ना है. नितिन गडकरी ने इस टैक्स को पॉल्यूशन टैक्स नाम दिया है. उनके मुताबिक, देश में डीजल गाड़ियों में कमी लाने का केवल यही एक तरीका है.