Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ चुनाव में आरक्षण बिल होगा बड़ा मुद्दा, BJP को कटघरे में...

छत्तीसगढ़ चुनाव में आरक्षण बिल होगा बड़ा मुद्दा, BJP को कटघरे में खड़ा करेगी कांग्रेस!

20
0

CHHATTISGARH CONGRESS: छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं,लेकिन आरक्षण संशोधन विधेयक को राजभवन में 9 महीनों से अटका हुआ है। आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने इस मामले पर बयान जारी करके कहा कि अभी तक राजभवन ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है।

प्रदेश में चुनावी दौरे पर भाजपा के बड़े-बड़े नेता आ रहे प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आ रहे लेकिन राजभवन में रूके आरक्षण बिल पर सब मौन है। भाजपा के कारण आरक्षण बिल राजभवन में रूका हुआ है।

दीपक बैज ने भाजपा पर सियासी हमला तेज करते हुए हुए आगे कहा कि भाजपा के आरक्षण विरोधी रवैय्ये को कांग्रेस जनता के बीच लेकर जायेगी। भाजपा आरक्षित वर्ग के गरीबों के हितों में बाधक बनी हुई है। आरक्षण संशोधन विधेयक में आदिवासी समाज के लिये 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। आरक्षण विधेयक राजभवन में रुका है तो इसका खामियाजा आदिवासी समाज को सबसे ज्यादा हो रहा। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है वह हस्तक्षेप कर आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल को हस्ताक्षर करने को कहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा अपने राजनैतिक हितों के लिये प्रदेश की जनता के हितों में बाधा पैदा कर रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा पारित करवाये गये आरक्षण संशोधन विधेयक में ओबीसी के लिये भी 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ओबीसी वर्ग से आते है लेकिन ओबीसी वर्ग के हितों के खिलाफ जाकर वे लोग भी आरक्षण विधेयक को राजभवन में रोकवाये है। प्रदेश का सभी समाज भाजपा के षड़यंत्रों को समझ रहा है आने वाले चुनाव में आरक्षण बिल बड़ा मुद्दा होगा।