Home समाचार कच्चा तेल 95 डॉलर के पार, क्या पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा सरकार?

कच्चा तेल 95 डॉलर के पार, क्या पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा सरकार?

51
0

कच्चे तेल की कीमतें रॉकेट की रफ्तार के साथ भाग रही हैं. सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 95 डॉलर के पार चली गई थी. मौजूदा समय में भी कच्चे तेल के दाम 95 डॉलर प्रति बैरल के काफी करीब हैं.

वास्तव में सऊदी अरब और रूस की ओर से किए जा रहे प्रोडक्शन कट के अलावा अमेरिकी शेल में प्रोडक्शन घटने और चीन की ओर से डिमांड में इजाफा होने की वजह से कीमतों में इजाफा हो रहा है. अमेरिका में लगातार तीसरे महीने प्रोडक्शन में कमी आई है. मई के बाद प्रोडक्शन सबसे होने के आसार है. दूसरी ओर बैंक ऑफ अमेरिका के बाद सिटी बैंक की ओर से चेतावनी दी गई है कि कच्चे तेल की कीमतें इस साल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती हैं.

अगर बात भारत की करें तो जैसे-जैसे कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है. उसका कारण भी है. जहां सरकार नवंबर के महीने से पेट्रोल और डीजल को सस्ता करने का मन बना रही है, दूसरी ओर नवंबर के महीने से भारतीय ऑयल कंपनियों को बढ़ते कच्चे तेल की वजह से प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में यह सरकार और आम लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है. देश में मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया था. जिसकी वजह से फ्यूल की कीमत में कमी देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं आखिर मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम क्या चल रहे हैं.

95 डॉलर के करीब कच्च तेल

ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो सोमवार कच्चे तेल की कीमत 50 सेंट बढ़कर 94.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई. वैसे मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम 94.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वैसे सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार भी पहुंचने की बात कही गई है. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 71 सेंट बढ़कर 91.48 डॉलर हो गया. वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने के दौरान 1.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डब्ल्यूटीआई के दाम 92.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. सितंबर के महीने में अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.

एक फीसदी से ज्यादा तेज क्यों हुआ कच्चा तेल

वास्तव में लगातार तीसरे महीने अक्टूबर में ऑयल प्रोडक्शन में गिरावट का अनुमान लगाया गया है. अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन ने एक मासिक रिपोर्ट में कहा कि अक्टूबर में क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन मई 2023 के बाद सबसे लोअर लेवल पर आने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब और रूस ने इस महीने संयुक्त रूप से सप्लाई में 1.3 मिलियन बैरल प्रति दिन (बीपीडी) की कटौती को साल के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है. सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने सोमवार को तेल बाजार की सप्लाई में ओपेक+ की कटौती का बचाव करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा बाजारों को अस्थिरता को सीमित करने के लिए हल्के-फुल्के रेगुलेशन की जरूरत है, साथ ही मुद्रास्फीति से निपटने के लिए चीन की ओर से डिमांड, यूरोपीयन ग्रोथ और केंद्रीय बैंक की कार्रवाई के बारे में अनिश्चितता की चेतावनी भी दी.

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के महानगरों में आखिरी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई के दिन बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था. उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  1. नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर
  2. कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
  3. मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपये प्रति लीटर
  4. चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपये प्रति लीटर
  6. चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपये प्रति लीटर
  7. गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपये प्रति लीटर
  8. लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपये प्रति लीटर
  9. नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपये प्रति लीटर