‘जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा‘
PM Modi : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित भाजपा के परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला …
पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ का विकास केवल पोस्टर और बैनर में दिख रहा है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में नजर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में केवल अपराध का बोलबाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी राज्यों के तूफानी दौरे पर हैं. पीएम मोदी लगातार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी सबसे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जगदलपुर विमानतल पहुंचे. इसके बाद राजपरिवार के सदस्यों के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 26 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.